मनोरंजन
ट्विटर यूजर ने दी अभिषेक बच्चन को एक्टिंग छोड़ वड़ा पाव बेचने की सलाह, मिला ये जवाब
बॉलिवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में कमबैक फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ से कर चुके हैं। कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। आपको बता दें, मनमर्जियां के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दूसरे हफ्ते फिल्म धराशाई हो गई।
एक ट्विटर यूजर ने इसके पीछे की वजह अभिषेक बच्चन की खराब एक्टिंग बताईं। यूजर ने बॉलीवुड में नेपोटिजम को लेकर सीधे अभिषेक पर निशाना साधा। यूजर के इस इस पोस्ट पर जूनियर बीग बी ने अपनी जबरजस्त प्रतिक्रिया दी है।
#Manmarziyaan tanked at box-office, once again proving @juniorbachchan to be legend with amazing ability to make good film a flop! Kudos to his abilities, not many have it!
It time to end #nepotism and for #StarKids to start #Vadapav stall..lol! #Stree proves #TalentCounts!! pic.twitter.com/mFdJTZ0ERA— drharshavardhankale (@DrHarshKale) 25 September 2018
दरअसल, यूजर ने फिल्म मनमर्जियां से जुड़ी एक खबर का पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में यूजर नें कैप्शन लिखा कि.. ‘मनमर्जियां बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में चुक गई। इसके धराशाई होने से यह सुबूत सामने आता है कि अभिषेक एक ऐसे लेजंड हैं जो अच्छी फिल्म को भी फ्लॉप करवाने की काबिलियत रखते हैं। उनकी योग्यता को सलाम, यह योग्यता शायद ही किसी में हो।’
With all due respect kind sir, I would expect an esteemed doctor such as yourself to study all the facts and figures before proclaiming anything. I certainly hope you do so with your patients. Learn the economics of the film before you tweet something that will embarrass you. ?
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) 26 September 2018
अभिषेक ने उसको जवाब देते हुए लिखा कि ‘आपके जैसे प्रतिष्ठित डॉक्टर से उम्मीद करता हूं कि कुछ भी दावा करने से पहले सारे फैक्ट्स और फिगर्स चेक कर लें। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप ऐसा धैर्य के साथ करेंगे। ट्वीट करने से पहले फिल्म के इकोनॉमिक्स के बारे में जानें ताकि आपको शर्मिंदा न होना पड़े।’
Ha ha! You wish Mr. Bachchan Jr! But I don’t see any reason to be embarrassed! In fact actors who give consecutive 16 (+1 now) flops in a row should be!
I noted my observations vigorously as “nepotism rocks” in your industry. You may be a good human being, but a terrible actor!— drharshavardhankale (@DrHarshKale) 26 September 2018
दोनों का ट्विटर वॉर यही नहीं खत्म हुआ, तर्क – कुतर्क चलता रहा। इसी बीच एक अन्य यूजर ने अभिषेक के ट्वीट पर सहमती जातते हुए लिखा कि फिल्म मनमर्जियां एक कम बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म ने पहले ही इसका प्रॉफिट निकाल चुकी है।
Manmarziyan is a small budget film, and they have already make profit in it so it should not be called flopped. The overall purpose of any business is profit and it is.
— Shahnawaz Ali (@ali_iamshah) 26 September 2018
बता दें, फिल्म ‘मनमर्जियां’ के जरिए अभिषेक बच्चन अनुराग के साथ 13 साल बाद काम करते नजर आए। अभिषेक फिल्म में रॉबी भाटिया के लीड रोल में हैं। अभिषेक के अपोजिट फिल्म में तापसी पन्नू हैं। अनुराग की फिल्म में अभिषेक और तापसी के अलावा विक्की कौशल भी हैं।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख