प्रादेशिक
हिमाचल में वन्यजीवों पर वृत्तचित्र को एक और मौका
शिमला | ग्रीन ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र फिल्मकार माइक पांडे को हिमाचल प्रदेश के वन्यजीवन पर आधारित बड़े बजट के वृत्तचित्र के निर्माण के लिए एक और मौका मिल गया है, जिससे इसके निर्माण में आई रुकावटें दूर हो गई हैं।
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 69 लाख रुपये के बड़े बजट की यह परियोजना पिछले तीन साल से लंबित पड़ी थी, जिसे पूरा करने के लिए राज्य के वन विभाग ने दिग्गज फिल्मकार पांडे को एक और मौका दिया है। यह वृत्तचित्र 30-30 मिनट के चार भागों में बनना है। वृत्तचित्र प्रदेश के विलुप्तप्राय तीतर सहित दूसरे बेशकीमती वन्यजीवों पर भी प्रकाश डालता है। राज्य सरकार ने माइक को फिल्म की कुल लागत 69 लाख रुपये में से 40 लाख रुपये की सहायता शुरुआत में वृत्तचित्र को फिल्माने के लिए दी थी। इतने बड़े बजट की वृत्तचित्र के पूरा होने में हो रही देरी से चिंतित वन मंत्री ठाकुर सिंह भारमौरी ने पिछले महीने कहा था कि तत्कालीन मुख्य वन संरक्षक संजीव पांडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, जिन्होंने माइक को इस फिल्म को फिल्माने का काम सौंपा था।
माइक को ‘द लास्ट माइग्रेशन-वाइल्ड एलीफेंट कैप्चर इन सरगुजा’ और ‘शॉर्स’ ऑफ साइलेंस-व्हेल्स शार्क्स इन इंडिया’ जैसे उम्दा वृत्तचित्र बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने वृत्तचित्र निर्माण के क्षेत्र में 300 से ज्यादा पुरस्कार जीते हैं। माइक को 69 लाख रुपये वाली लागत का वृत्तचित्र बनाने का काम 2010 में हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने सौंपा था। समझौता ज्ञापन के मुताबिक फिल्म को दो साल के भीतर पूरी हो जानी थी।
माइक अपनी फिल्म में हिमाचल प्रदेश के वन्यजीवों विलुप्तप्राय तीतर के अलावा पोंग डैम जलाशय, महा हिमालय राष्ट्रीय पार्क संरक्षण क्षेत्र, पश्चिमी हिमालय में भारत के सर्वाधिक समृद्ध जैव विविधता स्थल और लाहौल एवं स्पीति स्थित ऊंचाई से गिरने वाले हिमखंडों से बने चंदरताल पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट10 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश