मुख्य समाचार
राहुल शेख-चिल्ली की तरह सपने देखना बंद करें : शाह
शिवपुरी/ग्वालियर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के शिवपुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर न केवल तंज कसे, बल्कि उपहास भी उड़ाया और कहा कि राहुल शेख-चिल्ली की तरह सपने देखना बंद करें। स्थानीय पोलो ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “राहुल गांधी राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि यहां भाजपा का पैर अंगद की तरह जमा हुआ है, इसे कोई उखाड़ नहीं सकता, राहुल गांधी को शेख-चिल्ली की तरह सपने देखना बंद कर जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए।”
शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता 2018 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाएं, यह चुनाव जीत लिया तो 2019 का चुनाव भाजपा आसानी से जीत जाएगी।
भाजपा प्रमुख ने पिछले चुनाव के बाद के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 के बाद पूरे देश में भाजपा अपना परचम पध््राानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लहरा रही है। 2014 के बाद 19 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है और आने वाले समय में दूरबीन लेकर भारत के नक्शे पर देखने निकलेंगे तो कांग्रेस कहीं पर भी नजर नहीं आएगी।
शाह ने घुसपैठियों का मसले की बात करते हुए कहा, “देश में जो घुसपैठिए आ गए हैं, उनको बाहर निकालना हमारी सरकार का लक्ष्य है और अभी तक ऐसे 40 लाख लोग चिह्न्ति हुए हैं। ऐसे घुसपैठिए हमारे देश के लोगों के हकों पर डाका डाल रहे हैं, इन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा।”
भाजपा प्रमुख ने कांग्रेस की दिग्विजय सिह सरकार के कार्यकाल को याद कराते हुए कहा कि वर्ष 2003 तक 10 साल तक कांग्रेस ने राज कर राज्य का बंटाढार कर दिया। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी, सड़कों की हालत खराब थी। रोजगार मिलता नहीं था, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर प्रगति कर रहा है।
कर्यकर्ताओं के संभागीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान, केंद्रीय पंचायत एवं विकास मंत्री नरेंद्र सिह तोमर, पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्राान, संगठन के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, पार्टी के सांसद प्रभात झा, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिािया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री मौजूद थे।
भाजपा के मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर के अनुसार, शाह विमान से ग्वालियर पहुंचे, जहां प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेताओं ने अगवानी की। शाह यहां से शिवपुरी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। उन्होंने शिवपुरी के तात्याटोपे स्मारक पहुंचकर माल्यार्पण करने के बाद ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह शिवपुरी से गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे। गुना से ग्वालियर आकर फूलबाग स्थित रानी लक्ष्मीबाई की समाधि और विजयाराजे सिधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अíपत करेंगे और युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका