मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश के ‘भ्रष्ट परिवार’ को जानती है जनता : राहुल गांधी
श्योपुर/मुरैना/ग्वालियर 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन राज्य की शिवराज सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस प्रदेश में ‘भ्रष्ट परिवार’ कौन है, यह यहां की जनता अच्छी तरह जानती है। राहुल ने श्योपुर के मेला मैदान में परिवर्तन यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान का नाम लिए बगैर कहा, “पूरा प्रदेश जानता है कि यहां भ्रष्ट कौन है। भ्रष्टाचार किसने किया। भ्रष्टाचार में किसका परिवार लिप्त है। व्यापम कांड ने शिक्षा का पूरा सिस्टम नष्ट कर दिया।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “केंद्र में नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिर्फ घोषणाएं करते हैं। आप बताएं कि शिवराजसिह ने यहां कितने उद्योग लगाए, कितनी फैक्ट्रियां लगाईं? यदि इन लोगों ने काम किया है तो सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए।”
राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुपोषण से बच्चे मरते हैं। कुपोषण दूर करने के लिए भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिह के सिर्फ इश्तेहार लगते हैं, बड़े-बड़े फोटो लगते हैं, पर वे करते कुछ नहीं हैं। प्रदेश में तीन बड़ी समस्याएं हैं- कुपोषण, किसानों और युवाओं के रोजगार की समस्याएं हैं, लेकिन यहां 15 साल से केवल दिखावा हुआ है। शिवराजसिह न तो किसानों के लिए काम करते हैं और न ही युवाओं के लिए। मुख्यमंत्री ने 21 हजार घोषणाए कीं, जिनकी सच्चाई आप सबने देखी है।
राफेल लड़ाकू विमान खरीदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत सरकार की कंपनी एचएएल ने पिछले 70 सालों में मिग, जगुआर, सुखोई, मिराज जैसे विमान हिंदुस्तान की वायुसेना के लिए बनाए। जब युद्ध हुआ तो इन विमानों ने देश की रक्षा की, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस कंपनी से कांट्रैक्ट छीनकर फ्रांस से राफेल विमान खरीदी का ठेका अपने मित्र अनिल अंबानी को दिलवा दिया।
उन्होंने कहा, “अंबानी पर बैंकों का 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इस ठेके में अंबानी को सीधा-सीधा 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा करवाया या। इस देश के चौकीदार ने आपकी जेब से पैसा छीना और अंबानी की जेब में डाल दिया।”
राहुल गांधी ने सिंधिया राजघराने के प्रतिनिधि और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिधिया को याद करते हुए कहा कि सिंधिया ने प्रदेश के लिए बहुत काम किया। दुख की बात है कि उन्हें हमने खो दिया है। उनके जाने से मध्यप्रदेश का नुकसान तो हुआ ही है, देश का भी नुकसान हुआ।
कांग्रेस प्रमुख ने युवाओं से कहा, “कमलनाथ का अनुभव और सिधिया की ऊर्जा कांग्रेस को जिताएगी। सरकार बनने पर जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह सबसे पहले किसानों, युवाओं, गरीबों और छोटे उद्योगों के लिए काम करेगा, ताकि सभी को रोजगार मिल सके।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिधिया ने प्रदेश सरकार की नीतियों की खामियां गिनाईं।
सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, वर्षा गायकवाड़, कुंज बिहारी सराफ, राम निवास रावत, बृजराज सिह, बद्री प्रसाद रावत, ओम राठौर, अतुल चौहान, भारती सिह तोमर, सत्य नारायण चौहान, बाबू जंडेलजी सहित कांग्रेस के अन्य नेता, कार्यकर्ता और जनसमूह उपस्थित था।
राहुल गांधी ने इसके बाद सबलगढ़ व जौरा में जनसभा को संबोधित किया और जौरा से मुरैना तक (26 किलोमीटर) रोड शो किया। रास्ते में कई जगह बस रुकवाकर उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ