Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, जानिए कौन रखेगा बेटे का नाम!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार की सुबह बेटे को जन्म दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

बच्चे के जन्म की जानकारी सानिया के पति एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने ट्वीट के जरिए दी। शोएब ने लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बेटा हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) भी ठीक है और हमेशा की तरह मजबूत है। अलहमदुल्लाह। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हम आभारी हैं।”

आपको बता दें कि सानिया और शोएब ने साल 2010 में शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के बाद भी सानिया भारत की ओर से टेनिस खेलती हैं।

सानिया के मां बनने के बाद दोनों देशों के फैंस के बधाई संदेशों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया। जहां एक ओर सानिया और शोएब को फैंस बधाई दे रहे हैं वहीं अब एक बार फिर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर लोग फिर से चुटकी लेते दिखे।

सानिया के मां बनने के बाद लोगों को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की बात याद आ गई। और ट्विटर पर मीम फिर से वायरल होने लगे। कुछ यूजर्स ने सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि उनका नाम अब योगी जी ही रखेंगे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending