खेल-कूद
कुछ खास था यह विश्वकप
अमान जावेद
क्रिकेट विश्व कप का सफर पूरा हो चुका है। कहीं करोड़ों सपने टूटे तो कहीं परवान चढ़े। देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार ट्रॉफी कर कब्जा कर वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर ली। फाइनल में भावनाएं जरूर न्यूजीलैंड के साथ थीं लेकिन 22 गज की पट्टी पर जो टीम बेहतर खेली, वह चैम्पियन बनी।न्यूजीलैंड का पहली बार विश्वविजेता बनने का सपना बिखर गया। यह विश्व कप कई मायनों में खास कहा जाएगा। गत चैम्पियन भारत के दृष्टिकोण से देखें तो सेमीफाइनल तक की उसकी रेस स्वप्न सरीखी रही लेकिन बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस मैच में खेल से ज्यादा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा चर्चा में रहे। मैच में विराट कोहली मात्र 13 गेंदों पर 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस विकेट के बाद तो मानो पूरे देश में कयामत आ गई। क्रिकेट प्रशंसकों का विराट से खफा होना तो समझ आता है लेकिन मैच देखने सिडनी पहुंचीं अनुष्का को निशाना बनाया जाना समझ से परे रहा। सोशल मीडिया पर अनुष्का से जुड़े चुटकुलों की बाढ़ आ गई। ऐसा लग रहा था मानो विराट के साथ अनुष्का पिच पर खेलने गई थीं। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि विराट अकेले हार के लिए दोषी नहीं थे। टीम में 10 अन्य खिलाड़ी भी खेल रहे थे। वह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी भी माने जाते हैं। ऐसे में इस तरह की मुखर आलोचना उनका मनोबल तोड़ सकती है।
कुछ विवादास्पद फैसलों को लेकर भी ये विश्व कप याद किया जाएगा। भारत ने बांग्लादेश को नॉकआउट राउंड में बाहर का रास्ता तो दिखा दिया परंतु बांग्लादेशी प्रसंशकों को यह रास नहीं आया। रोहित शर्मा बांग्लादेश के गेंदबाज़ रूबेल हुसैन की फुल टॉस पर कैच हुए लेकिन अंपायर को लगा शायद बॉल बेहद ऊंची हैं और उसे नो बॉल क़रार दिया। रोहित शर्मा नॉटआउट रहे लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद कमर की ऊंचाई तक थी और नो बॉल नहीं थी। इस बात ने बेहद तूल पकड़ा। यहां तक कि आईसीसी के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने अम्पायरों की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़े कर दिए। इससे भी एक कदम आगे बढ़कर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने इसी निर्णय को टीम की हार का कारण माना। इसके अलावा पाकिस्तान की क्वार्टर फाइनल में हार के बाद गुस्साई जनता का टीवी सेटों को तोड़ना भी सुर्खियों में रहा।
विश्व कप खत्म होने के साथ उसके फार्मेट को लेकर जरूर आलोचना की जा रही है। कुछ लोग इसे बोरिंग यानी उबाऊ विश्व कप बता रहे हैं। उनकी दलील है कि 49 में से महज पांच मैच ही ऐसे रहे जिनमें क्रिकेट का रोमांच नजर आया। द. अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल इस विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया जा रहा है। इसके अलावा समूह चरण में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मुकाबला भी खासा रोचक रहा। इसी सूची में जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों को गिना जा रहा है। इनके अलावा कोई मैच ऐसा नहीं रहा, जब दर्शक अपने पैसे वसूल कर सके। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया फाइनल मुकाबला भी एकतरफा रहा। एक बार भी नहीं लगा कि दो बराबर की टीमों का मुकाबला हो रहा है। कहीं न कहीं इसे वनडे प्रारूप में बदलाव की जरूरत के रूप में भी समझा जा सकता है।
ये विश्व कप कई दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई के रूप में भी जाना जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने जरूर अपनी विदाई को शानदार बना लिया। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी अपनी-अपनी टीमों को जीत तो नहीं दिला सके लेकिन अपने देश का प्रतिनिधिव करना भी कम महत्वपूर्ण नहीं रहा। बहुत हद तक महेंद्र सिंह धोनी का भी यह आखिरी विश्वकप था। अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, साथ ही लगातार 11 विश्व कप मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया। इसमें चार मैच पिछले विश्व कप के भी शामिल रहे। भारत ने टूर्नामेंट के अपने सभी 7 मैचों में किसी भी टीम को 50 ओवर नहीं खेलने दिया व सभी टीमों को ऑलआउट करने का रिकॉर्ड बनाया। पहली बार विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में चार एशियाई टीमें पहुंचने में सफल रहीं। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका सभी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे लेकिन सिर्फ टीम इंडिया ही सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हुई। फिलहाल अब टीमों के लिए वक्त है अपनी कमियों को सुधारने का। जो टीम आज से नई रणनीति के साथ तैयारियों में जुटेगी वहीं अपने कल को सुनहरा बना पाएगी।
खेल-कूद
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी