Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजेपी की हार के बाद लखनऊ में दिखे सीएम योगी के ऐसे होर्डिंग, मच गया पूरे देश में हड़कंप

Published

on

Loading

लखनऊ। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी पर लोगों ने तीखे हमले शुरू कर दिए हैं।

जहां कुछ लोगों का मानना है कि बीजेपी की हार का मुख्य कारण एससी/एसटी एक्ट है वहीं कुछ लोग इन नतीजों के लिए जीएसटी, किसान कर्जमाफी और नोटबंदी को जिम्मेदार मान रहे हैं।

इन नतीजों के अगले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी का एक ऐसा होर्डिंग दिखा से पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया। बुधवार की सुबह राजधानी लखनऊ में ‘मोदी हटाओ, योगी लाओ’ के होर्डिंग लगे हुए नज़र आए।

होर्डिंग्स में मोदी को जुमलेबाज बताया गया है। आपको बता दें कि ये पोस्टर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर में कुछ जगहों पर लगवाए हैं। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने ‘योगी नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ धर्म संसद का ऐलान किया है।

संगठन का दावा है कि दस फरवरी को आयोजित होने वाली इस धर्मसंसद में देशभर से करीब पांच लाख लोग लखनऊ पहुंचेंगे। हालांकि, इन होर्डिंग्‍स के बारे में जैसे ही प्रशासन को जानकारी हुई हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्‍हें हटवा दिया।

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending