मुख्य समाचार
मुक्केबाजी : राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियनशिप के पहले दौर में सर्विसेज का बोलबाला
चंडीगढ़, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की दूसरी जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे प्रतिस्पर्धी दिन भी पहले दिन जैसा नजारा रहा। यूनिवर्सिटी हॉल में जारी इस प्रतियोगिता में हालांकि सर्विसेज के मुक्केबाजों का बोलबाला रहा। सर्बिया में आयोजित नेशंस कप में रजत पदक जीतने वाले एसएसबीसी के विश्वमित्र ने दिन के पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के मदन प्रताप को 5-0 से हराते हुए 48 किग्रा भार वर्ग में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की।
इसी तरह सर्बिया में कांस्य जीत चुके विश्वमित्र की टीम के ही ए. नोआबा सिंह ने 52 किग्रा वर्ग में महाराष्ट्र के आदित्य गौत को हराया।
मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग मे सर्बिया में रजत पदक जीत चुके एसएससीबी के लखमनी ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान के अभिमन्यु सिंह को हराया। यह मुकाबला रेफरी द्वारा दूसरे राउंड में रोक दिया गया।
जहां तक महिलाओं के मुकाबलों का सवाल है तो इसमें नौ आरएससी फैसले आए। इसके अलावा अंकों के आधार पर आधार दर्जन एकतरफा फैसले हुए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 48 से 80प्लस किलोग्राम तक के भारवर्ग में हुए 32 मुकाबलों में किस कदर एकतरफा कहानी हावी रही।
प्रिलिम राउंड में किसी राज्य का वर्चस्व सामने नहीं आया। सभी नामी चेहरे आसानी से अगले दौर का टिकट कटाने में सफल रहे। इनमें से कुछ को वॉकओवर मिला। हालांकि दिन का पहला मुकाबला हरियाणा की जयश्री के नाम रहा, जिन्होंने 48 किग्रा में चंडीगढ़ की काजल को 4-1 से हराया।
महिला वर्ग में कुछ स्प्लिट फैसले भी हुए। केरल की निकिता बेबी ने राजस्थान की चंचल शेखावत को 48 किग्रा वर्ग में 3-2 से हराया जबकि अरुणाचल की पिम्पी गयाडी ने तमिलाडु की सबिता को हराया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश की श्रीजन शर्मा ने झारखंड की निशा कुमारी को इसी अंतर से हराया और महाराष्ट्र की साक्षी जगदल ने गोवा की सिरिशा को हराया।
गोवा की तिनिशा चावन ने 48 किग्रा वर्ग में ओडिशा की सुनीता गौडा के खिलाफ आरएससी-1 डिसिजन हासिल किया। इसी तरह आंध्र की निकिता देवी ने चंडीगढ़ की नंदिनी के खिलाफ 53 किग्रा वर्ग में इसी तर्ज पर जीत हासिल की। महाराष्ट्र की हीरल मकवाना ने इसी तरह के फैसले के आधार पर तेलंगाना की अक्षया को 70 किग्रा वर्ग में हराया।
इसी तरह के फैसले में हरियाणा की मनप्रीत कौर को पहले दौर के मुकाबले मे ओडिशा की बिनापानी पाट्रो के खिलाफ जीत मिली।
कुछ मुकाबले 4-1 के अंतर से जीते गए। उत्तराखंड की आंचल सिंह ने हिमाचल की सुजाता कुमारी को, ओडिशा की पूजा नायक ने 70 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की मनु बागर पर जीत हासिल की।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका