Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सलमान खान को लगने लगा ‘भारत’ से डर, उठाया ये कदम!

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान कुछ सालों से हिट फिल्म की गारंटी बन चुके हैं। कहा जाता है कि सलमान जिस फिल्म में काम करते हैं वह फिल्म कम से कम 100 करोड़ की कमाई तो कर ही लेती है लेकिन हमेशा हिट फिल्में देने वाले सलमान को भी अब डर लगने लगा है। वह अब ‘भारत’ से डरने लगे हैं।

खबर पढ़ने के बाद अगर आप ‘भारत’ को भारत देश समझ रहे हैं तो बता दें कि आप गलत हैं। दरअसल, हम सलमान की फिल्म भारत की बात कर रहे हैं।

हाल ही में शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो के बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाने और पहले ही हफ्ते में  मिली नाकामी ने सलमान को  ने सलमान को डरने पर मजबूर कर दिया है।

दरअसल, सलमान ने जब जीरो की मेकिंग और इसके बजट का पोस्मॉर्टम किया तो  इसकी दो वजहें सामने आईं। पहला, फिल्म का भारी भरकम बजट, और दूसरा स्टार की ब्रांड वैल्यू पर जरूरत से ज्यादा भरोसा।

इन नतीजो के चलते, सलमान ना सिर्फ अपनी अंडर प्रोडक्शन फिल्म भारत के बजट में कटौती कर रहे हैं, बल्कि अपनी ब्रांड वैल्यू भी ठीक करने के लिए भी तरह-तरह  के जतन कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल रिलीज़ हुई रेस-3 ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही 170 -180  करोड़ की कमाई की थी, बावजूद इसके  फिल्म फ्लॉप रही थी।

भले ही सलमान इस फिल्म के  बारे में  कुछ  न कहना चाह रहे हो पर इस फिल्म की असफलता से दबंग खान को धक्का लगा है।

सूत्रों के अनुसार सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए हर कदम सोच-समझकर उठा रहे है, वे फिल्म की टीम के साथ लगातार वर्कशॉप और सेशन भी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending