Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हिंदी फिल्में देख फिर से जी उठा पाक सिनेमा : महेश भट्ट

Published

on

mahesh bhatt-interview

Loading

संदीप शर्मा 

नई दिल्ली। पाकिस्तान में सिनेमा के प्रति फिर से रुचि जगाने का श्रेय भारतीय सिनेमा जगत (बॉलीवुड) को जाता है। यह बात मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने कही। पाकिस्तान में हाल ही में महेश भट्ट की 1989 की फिल्म ‘डैडी’ पर आधारित एक नाटक का मंचन हुआ है।

महेश (66) अपने समूह की नई फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ के प्रचार के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली आए थे। इंटरव्यू के दौरान भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान के फिल्म उद्योग का वजूद दिखाई नहीं पड़ता है और भारतीय फिल्मों और अभिनेताओं की लोकप्रियता के कारण वहां फिल्म उद्योग को फिर से जीवित करने की कोशिश शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की तरह पाकिस्तानी लोगों के जीवन में भी भारतीय फिल्म कलाकार रचे-बसे हुए हैं। कराची की सड़कों पर गुजरते हुए आप कई जगह दीवारों पर प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के चित्रों वाले विज्ञापन के पोस्टर देख सकते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार ने कहा कि उनके सिनेमा हॉलों में भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं, क्योंकि उनके फिल्मोद्योग का वजूद न के बराबर है। बॉलीवुड फिल्मों के कारण वे अपने फिल्मोद्योग को फिर से खड़ा कर रहे हैं। पाकिस्तान में 1968 में भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगा दी गई थी, जिसके कारण वहां पूरे देश में फिल्मोद्योग में मंदी आ गई। पाबंदी 2006 में हटा ली गई है लेकिन लंबी पाबंदी के कारण कई सिनेमाघर बंद हो गए। वहां हाल में कई फिल्मकार सामने आए हैं। शरमीन उबैद को ‘सेविंग फेस’ के लिए पाकिस्तान में पहला ऑस्कर मिला। महरीन जब्बार (रामचंद पाकिस्तानी) और शोहैब मंसूर (खुदा के लिए) को भी अपने फिल्मों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय रंगकर्म फिल्म उत्सव-2015 में भट्ट की फिल्म ‘डैडी’ पर आधारित एक नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर भट्ट को भी आयोजन में आमंत्रित किया गया था। उत्सव का आयोजन कराची के नेशनल एकेडमी ऑफ परफार्मिग आर्ट्स द्वारा किया गया था। नाटक की तीनों प्रस्तुतियां हाउसफुल रहीं। भट्ट ने कहा कि हमें अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे। भट्ट फिलहाल अपने बैनर तले अपने भतीजे इमरान हाशमी की आने वाली विज्ञान-गल्प पर आधारित 3डी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ के प्रचार में व्यस्त हैं।

मनोरंजन

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Published

on

Loading

अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।

रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।

अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग

रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।

 

Continue Reading

Trending