प्रादेशिक
अगर होती है बहुत ज्यादा घबराहट तो अपनाए ये टिप्स, मिलेगा 100% फायदा!
नई दिल्ली। घबराहट एक बीमारी है जिससे इंसान कभी न कभी ग्रस्त होता ही है। ऐसे में कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिससे इसे दूर भगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय जिससे आप घबराहट को कोसों दूर भेज सकते हैं।
ऐसे में घर की नई साज-सज्जा से इंसान घबराहट से बच सकता है। घर के भीतर कुछ आकर्षक बदलाव कर घबराहट अपने-आप कम हो सकती है और पीड़ित मानसिक स्तर पर तंदुरुस्त रह सकता है। बेचैनी से जूझते लोग अपने घरों की साज-सज्जा कर घबराहट को दूर भगा सकते हैं, जिसके लिए रेसायकी इंटीरियर्स की संस्थापक एवं डिजाइनर कुंतल अग्रवाल ने कुछ उपाय सुझाए हैं :
* खुलापन जरूरी : चारदीवारी के अंदर होने का अहसास भी घबराहट को जन्म देता है। इसलिए खुली और हवादार जगह बनाने की सलाह दी जाती है। हमेशा ध्यान रखें कि फर्नीचर के आइटम्स के बीच कुछ जगह हो, ताकि परिवेश में सुकून का अहसास हो। यह भी ध्यान रखें कि कमरे के एक-एक कोने की भारी साज-सज्जा से उलझन भरा अहसास होगा। इसलिए कमरे को मनमोहक चीजांे से सजाएं जो आंखों को सुकून दे। आपकी जिन्दगी में कभी काम न आने वाली चीजों को कमरे से बाहर निकालकर छुटकारा पाएं। उनकी छंटनी और भीड़ कम करने का यह काम अपने-आप में तनाव दूर करने का बड़ा प्रयास साबित होगा।
* घर के अंदर पौधे लगाएं : घबराहट दूर करने में पौधों और फूलों का बड़ा महत्व है। घर के अंदर उपयुक्त पौधे लगाने से तनाव दूर करने, कार्य क्षमता बढ़ाने और मन प्रसन्न रखने में बहुत मदद मिलती है। फूलों से घरों में जान आ जाती है और कमरे में उनकी खुशबू बनी रहती है। आप चाहें तो कमरे की छत से पौधों का बॉस्केट लटकने दें। कमरे के अंदर की हरियाली से जुड़कर आप तनाव कम कर सकते हैं। इसलिए घर को फूल-पत्तों से सजाने की सलाह दी जाती है।
* बिस्तर आरामदेह और हल्का हो : घबराहट दूर करने वाले विभिन्न प्रयासों में एक चैन की नींद सोना है। इसलिए जरूरी है कि बिस्तर आपको आराम और सुकून का अनुभव दे। ऐसे में मैट्रेस (गद्दे) की गुणवत्ता महत्वपूर्ण हो जाती है। इसका स्पर्श और अनुभव सुखद हो तो आपको बेहतर नींद आएगी।
* जिंदगी में रंग भर दें : रंगों का इंसान के जीवन पर बड़ा महत्व है। रंगों को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भिन्न होती हैं। कुछ लोगों के लिए ‘लाल’ क्रोध का रंग है और भड़कीला है तो कुछ अन्य इसे आराम और सुकून का रंग मानते हैं। पर रंगों का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव है। इसलिए मन को शांत रखने के लिए हल्के लाल रंगों का विकल्प चुनें और भड़कीले रंगों से परहेज करें।
* सही रोशनी : रोशनी में हमारी अनुभूतियों को बड़ा करने की क्षमता है और यह विस्तार सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में हो सकता है। प्राकृतिक रोशनी विटामिन-डी का भी अच्छा स्रोत है जो इंसान के शरीर के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए तनाव दूर करने का एक आसान उपाय शरीर में धूप लगाना है। हालांकि कमरे के अंदर मद्धम रोशनी हो तो यह अधिक सुखद और आकर्षक लगता है। इसलिए लैम्प, कैंडल और फेयरी लाइट की मदद से कमरे के अंदर सुकून का महौल तैयार करें।
* संवेदी अंगों में उत्तेजना का संचार करें : हर घर में कुछ ऐसा हो, जिसके स्पर्श से संवेदी अंगों में उत्तेजना का संचार हो, ताकि आप अपने परिवेश से खुद को जुड़ा महसूस करें। इसका एक सबसे आसान उपाय है घर को अलग-अलग टेक्सचर के फर्नीचर से सजाना। उदाहरण के लिए कोमल अहसास देने वाले फर्नीचर की जगह ब्रिकवर्क का इस्तेमाल जो बाहर निकला हो। यह आपको बिल्कुल अनोखा अहसास देंगे।
* इर्द-गिर्द उत्साहवर्धक तस्वीरें रखें : आपके चारों ओर ऐसी तस्वीरें लगाएं जो सुकून और सुखद अहसास देती हैं। यदि आपके जीवन के सुखद पलों के किसी लैंडस्केप की तस्वीर हो तो यह आपका मन प्रसन्न कर देगी। आप में नया उत्साह भर देगी। हालांकि बेहतर होगा कि हर कमरे की तस्वीरें चुनिंदा हों, पर बेडरूम के लिए तस्वीर का चयन विशेष सावधानी से करें।
इन आसान उपायों से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सोच सकरात्मक दिशा में होगी और घर आपके लिए खुशियां का स्थायी ठिकाना होगा। इसलिए घर की सजावट में थोड़ा फेरदबल कर आप तनाव कम कर सकते हैं और इससे जुड़ी तमाम समस्याओं से बच सकते हैं।
उत्तर प्रदेश
डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।
प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू
अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।
8 करोड़ की भव्य परियोजना
अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।
विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता