मुख्य समाचार
कुशीनगर : सवारियों से भरा टेंपो पलटा, 1 की मौत, 7 घायल
कुशीनगर (उप्र), 20 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। जिले के कसया-तुर्कपट्टी मार्ग पर स्थित खरदर पुल पर रविवार ग्यारह बजे बाइकसवार को बचाने में सवारियों से भरा टेंपो गड्ढे में पलट गया। एक यात्री की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कसया सीएचसी पहुंचाया। (21:49)
जनपद में कसया से सवारी लेकर तुर्कपट्टी जा रहा टेंपो खरदर पुल पर एक बाइकसवार को बचाने में अनियंत्रित होकर करीब चार से पांच बार पलटते हुए खरदर पुल के नीचे गिर गया।
इस दुर्घटना में कसया थाना क्षेत्र के ग्राम इनरहा निवासी रामअशीष गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता (60), तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम नौगांवा खिरिया निवासी नौशाद पुत्र सोबराती अंसारी (32), चौबाइन पट्टी निवासी मंजू मिश्रा पत्नी विनोद मिश्रा (45), बसडीला पांडेय निवासी जितेंद्र प्रजापति (30), सेमराहर्दो निवासी सबरुन नेशा (30), रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार निवासी राजेंद्र पुत्र नगई (50), गोविंद मद्घेशिया पुत्र शंकर मद्घेशिया (35) और गोबरी पुत्र बच्चन (50)गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो चालक कूदकर भाग गया।
बाइक सवार को भी चोट नहीं आई। एसओ ने सरकारी वाहन से घायलों को तत्काल कसया सीएचसी भेजवाया, जहां दो घायल क्रमश: रामअशीष गुप्ता व नौशाद की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गड्ढे से टेंपो निकलवाकर थाने लेते गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामअशीष गुप्ता की मौत हो गई।
मुख्य समाचार
महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात
महाकुम्भनगर| महाकुम्भ में पहली बार चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टीथर्ड ड्रोन तैनात किया गया है। हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की क्षमता वाले इस हाई सिक्योरिटी टीथर्ड ड्रोन की नजर से किसी का भी बच पाना नामुमकिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह अत्याधुनिक उपकरण महाकुम्भनगर में लगाया गया है। महाकुम्भनगर के एसएसपी ने इसकी निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम तैनात कर दी है।
हर गतिविधि होगी कैप्चर
महाकुम्भनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इसे सेकेंडों में अलर्ट मोड में आ जाने वाला नायाब उपकरण बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को अविस्मरणीय बनाया जाए, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। इस टीथर्ड ड्रोन में हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वीडियो और सेंसर डेटा एकत्र करने की अद्भुत क्षमता है। डेटा ट्रांसमिशन के लिए यह बेहद सुरक्षित है और ऊंचाई से महाकुम्भनगर की हर छोटी-बड़ी गतिविधियां कैप्चर करने में इसे महारत हासिल है।
महाकुम्भ पुलिस की तीसरी आंख से बच पाना नामुमकिन
महाकुम्भनगर की पुलिस के लिए टीथर्ड ड्रोन तीसरी आंख का काम कर रहा है। इससे बच पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है। इसके जरिए संगम तट के अलावा अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों और प्रमुख स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मंदिरों और अन्य प्रमुख स्थलों पर नजर रखने के लिए हाई रिजॉल्यूशन कैमरे से लैस इस उपकरण को तैनात कर दिया गया है, जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं से संबंधित अलर्ट अफसरों को जारी कर रहे हैं।
एआई लाइसेंस युक्त कैमरे के साथ पुलिस अफसर मुस्तैद
महाकुम्भ के दौरान पुलिस पूरे मेला क्षेत्र में 2750 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसमें आधे से ज्यादा एआई लाइसेंस युक्त कैमरे भी शामिल हैं। एसएसपी महाकुम्भनगर राजेश द्विवेदी के अनुसार, इस बार महाकुम्भनगर में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
ये है टीथर्ड ड्रोन
महाकुम्भनगर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस बार टीथर्ड ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक विशेष प्रकार के कैमरे होते हैं। इन कैमरों को एक बड़े बलून के सहारे रस्सी से बांधकर एक निश्चित ऊंचाई पर तैनात किया जाता है। महाकुम्भनगर में इन्हें ऊंचे टॉवर्स पर इंस्टॉल किया जा रहा है। यहीं से ये पूरे मेला क्षेत्र में नजर रख रहे हैं। इन्हें बार-बार उतारना भी नहीं पड़ेगा और ये पूरे मेला क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर से निगरानी कर सकने में सक्षम हैं।
बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम
टीथर्ड ड्रोन की मदद से कंट्रोल रूम को मेला क्षेत्र की हर एक महत्वपूर्ण फुटेज प्राप्त हो सकेगी। इसके माध्यम से अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां तत्काल पुलिस का प्रबंध किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखी जा सकती है। हाई रिजॉल्यूशन के कारण ये कैमरे बहुत दूर तक देख पाने में सक्षम हैं।
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 252 रन
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
-
नेशनल3 days ago
लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, समर्थन में 269, विरोध में 198 वोट पड़े
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
राजनीति2 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
नेशनल2 days ago
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में : अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें – राहुल गांधी