Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान का एक ऐसा शहर जहां है हिंदुओं का दबदबा, दिवाली के दिन यहां होता है ये काम!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिन्दुओं पर होने वाले अत्याचारों से पूरी दुनिया वाक़िफ़ है। यहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं जिसकी वजह से उनपर अत्याचार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें अक्सर आती रहती हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की पाकिस्तान मे एक शहर ऐसा भी है जहां हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिसालें दी जाती है। इस शहर का नाम है मीठी, जो मीठी थारपारकर जिले में स्थित है। यह शहर पाकिस्तान के लाहौर से करीब 875 किलोमीटर, जबकि भारत के गुजरात के अहमदाबाद से करीब 340 किलोमीटर दूर है।

मीठी की कुल आबादी करीब 87 हजार है, जिसमें से करीब 80 फीसदी लोग हिंदू हैं, जबकि पूरे पाकिस्तान में करीब 95 फीसदी मुसलमान हैं। इस शहर में जब भी किसी धार्मिक त्योहार या कोई सांस्कृतिक आयोजन होता है तो हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग उसमें मिल-जुलकर हिस्सा लेते हैं। मीठी में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही दिवाली और ईद मिल-जुलकर मनाते हैं। यहां हिंदू लोग मुहर्रम के जुलूसों में हिस्सा लेते हैं और  मुसलमानों के साथ रोजे भी रखते हैं। वहीं, हिन्दू धर्म का सम्मान करते हुए यहां के मुसलमान गाय को नहीं काटते और न ही बीफ खाते हैं।

इस शहर मे धार्मिक असहिष्णुता कभी भी देखने को नहीं मिली। इस शहर का क्राइम रेट पाकिस्तान के दूसरे शहरों के मुकाबले काफी कम है। इस शहर में कई मंदिर भी हैं, जिसमें सबसे प्रसिद्ध श्रीकृष्ण का मंदिर है। कहते हैं कि जब यहां के हिंदू मंदिरों में पूजा करते हैं, तब अजान के लिए तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाया जाता और नमाज के वक्त मंदिरों में घंटियां नहीं बजती। इस शहर ने पाकिस्तान मे हिन्दू-मुस्लिम एक एकता की नींव रखी है।

Edited by: -मानसी शुक्ला

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending