प्रादेशिक
बिहार : कोसी बाढ़ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
पटना | बिहार विधानसभा परिसर के बाहर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जबकि कोसी विस्थापित पुनर्वास संगठन और बिहार नवनिर्माण संगठन के बैनर तले सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कोशी क्षेत्र में पुनर्वास में हो रही देरी के खिलाफ धरने पर बैठ गए और नारे लगाने लगे। धरने पर बैठे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है। पुलिस के अनुसार, अलग-अलग समूह में सभी आंदोलनकारी विधानसभा प्रवेश द्वार पर पहुंच गए और नारे लगाने लगे। यह क्षेत्र आंदोलन करने के लिए निषेध है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि एहतियात के तौर पर 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इधर, कोसी विस्थापित पुनर्वास संगठन के मुकेश कुमार का कहना है कि बाढ़ के आए वर्षो गुजर गए, लेकिन अब तक उस क्षेत्र के लोगों को राहत नहीं मिली है। अभी भी खेतों में बालू पसरा हुआ है। उन्होंने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने लोगों को घसीटकर वहां से हटाया, महिलाओं को भी घसीट।
इस घटना के बाद विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने हंगामा किया। सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण ही लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है और जब लोग सड़क पर उतर रहे हैं तब उन पर पुलिस जुल्म ढा रही है। उल्लेखनीय है कि अगस्त, 2008 में नेपाल के कुसहा में तटबंध टूट जाने से कोशी नदी में आई प्रलयंकारी बाढ़ से कम से कम 30 लाख की आबादी प्रभावित हुई थी। लगभग तीन लाख घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया था।
IANS News
सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री
चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।
फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।
फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता