Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के बाद अब अमेरिका ने बदला रुख, ओसामा बिन लादेन के बेटे को लिया निशाने पर

Published

on

ओसामा बिन लादेन

Loading

अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में अमेरिका ने घुसकर मारा था। इस पूरी वारदात को अमेरिका ने 2 मई 2011 को अंजाम दिया और ओसामा को मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में अब ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन अमेरिका के निशाने पर है।
ओसामा बिन लादेनहमजा बिन लादेन का पता बताने वाले के लिए अमेरिका ने बड़ी धनराशि देने की घोषणा भी की है। हमजा का पता बताने वाले को अमेरिका 10 लाख डॉलर यानी 70 करोड़ रुपए का इनाम देगा।

इस वीडियो पर भी नजर घुमाएं10 बजे आने वाले Abhinandan Varthaman की वापसी पर फंसा पेंच! |Wing Commander| Wagha Border

अमरीका का कहना है कि हमजा अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए उस पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है, जिस कारण इतने बड़े पुरस्कार की घोषणा की गई है। बता दें कि हमजा बिन लादेन ओसामा की उन तीन जिंदा बची तीन बीवियों में से एक का बेटा है, जो अमरीकी अटैक के समय उसके साथ ऐबटाबाद में रह रही थीं।

ओसामा बिन लादेन के मरने के बाद से उसकी पत्नियां और बच्चे सऊदी अरब लौट गए थे, जहां उन्हें पूर्व शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ ने शरण दी थी। ओसामा की पत्नियों और उसके बच्चों ने लगातार लादेन की मां आलिया घानेम से संपर्क बनाए रखा।

सबसे हैरान करने वाली बात ओसामा के बेटे हमजा ने कुछ ही दिनों पहले शादी की है। उसकी शादी 9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से हुई थी। इसकी पुष्टि लादेन के परिवार ने ही की थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending