राजनीति
जब प्रेस कांफ्रेंस में फूट-फूटकर रोई AAP उम्मीदवार आतिशी, गौतम गंभीर पर लगाए ये आरोप
पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे वो टूट गईं और उनकी आंखों से आंसू चालक आये। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ पर्चे बांटने का आरोप लगाया।
AAP East Delhi LS seat candidate Atishi breaks down during a press conference alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets with derogatory remarks against her says,"They've shown how low they can stoop.Pamphlet states that 'she is very good example of a mixed breed'." pic.twitter.com/z14MXXh574
— ANI (@ANI) May 9, 2019
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की, ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर ट्वीट कर कहा है कि वो कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे की गौतम गंभीर इस स्तर तक गिरकर ऐस काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं।
I abhor your act of outraging a woman’s modesty @ArvindKejriwal and that too your own colleague. And all this for winning elections? U r filth Mr CM and someone needs ur very own झाड़ू to clean ur dirty mind.
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
My Challenge no.2 @ArvindKejriwal @AtishiAAP
I declare that if its proven that I did it, I will withdraw my candidature right now. If not, will u quit politics?— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों की यह करतूत एक ड्रामा है। आपकी यह हरकत बताती है कि इस चुनाव में आपकी ही पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ से आपको और आपकी पार्टी की सफाई जरूरी है।’ गंभीर ने अपने अगले ट्वीट में आतिशी को चुनौती देते हुए कहा है, ‘मैं स्पष्ट तौर पर कहता हूं कि अगर मेरे खिलाफ लगे ये आरोप सच साबित होते हैं तो मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। अगर ये आरोप सही साबित नहीं हुए तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगी?’
झारखण्ड
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
झारखंड। झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है. दो चरणों में 81 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है. झारखंड की सत्ता फिलहाल ईवीएम में लॉक हैं. अब सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. इधर, झारखंड की सत्ता का ताज किसके सर सजेगा, इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. कहीं एनडीए, तो कहीं इंडिया गठबंधन को आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार की किस्मत कांग्रेस के प्रदर्शन के भरोसे भी तय होगी.
आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट
झारखंड विधानसभा के चुनाव में दो ध्रुवों के बीच लड़ाई रही. वोटरों की गोलबंदी भी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच रही, यही कारण रहा है कि आठ से 10 सीटों पर टाइट फाइट है. यह मानकर चला जा रहा है कि विधानसभा में इस बार इंडिया और एनडीए दोनों ही सत्ता के करीब होंगे. कुर्सी तक का रास्ता इन्हीं टाइट फाइटवाली आठ से 10 सीट तय करेंगी.
क्या कहता है IANS-मैट्रिज का सर्वे
IANS-मैट्रिज के ओपनियन पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बन सकती है। झारखंड में IANS- मैट्रिज ने एनडीए को 45-50 सीटें दी हैं। वहीं लोक पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन की दोबारा सरकार बन सकती है। लोक पोल ने इंडिया गंठबंधन को 41-44 सीटें दी है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह