Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कठुआ रेप केस में अदालत ने सुनाया फैसला, सांजी राम सहित 6 लोग दोषी करार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ रेप और मर्डर की घटना पर आज स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया।

पठानकोट कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए 6 आरोपी को दोषी करार दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोषियों की सजा का एलान दोपहर दो बजे किया जाएगा।

कोर्ट ने मुख्य आरोपी सांजी राम सहित 6 लोगों को इस जघन्य अपराध का दोषी माना जबकि 7वें आरोपी विशाल को बरी कर दिया गया।

ये हैं वो मुख्य आरोपी

  1. ग्राम प्रधान सांजी राम (मुख्य आरोपी)
  2. स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया,
  3. रसाना गांव परवेश दोषी,
  4. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तिलक राज,
  5. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता,
  6. पुलिस ऑफिसर सुरेंद्र कुमार

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें मुख्य आरोपी सांजी राम का बेटा विशाल भी शामिल था। गिरफ्तारी के बाद विशाल को नाबालिग बताया गया था लेकिन जांच में सामने आया कि उसकी उम्र 19 साल है।

शुरुआत में इस मसले को जम्मू कोर्ट में सुना गया लेकिन बाद में पठानकोट कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई जहां पर आज इसका फैसला सुनाया गया।

इस फैसले को देखते हुए पठानकोट कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। यहां पर एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों को मुस्तैद किया गया, साथ ही बम निरोधक दस्ता, दंगा नियंत्रक दस्ता भी यहां पर तैनात रहे।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending