खेल-कूद
मैच के दौरान पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, तस्वीरें देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे
नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट 2019 में शुक्रवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेला। इस दौरान सोशल मीडिया पर पाक टीम का जमकर मजाक उड़ा।
इंग्लैंड के जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन था लेकिन तकनीकि रूप से कुछ असंभव सी दिखने वाली उम्मीदें थीं जो पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचा सकती थी।
315 रन का स्कोर बनाने वाली पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 7 रनों पर ऑल आउट करना था जो पाक टीम के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी था।
जिस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा था उस समय ट्विटर पर पाक टीम की जमकर खिंचाई हो रही थी। आईए देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
Pakistan in 3 overs scored 10 Runs
We just need to score 490 more #PAKvBAN #CWC2019— Usman Hassan (@imuhk) July 5, 2019
उस्मान हसन ने 3 ओवर का जिक्र करते हुए कहा कि 10 रन बन चुके हैं बस 490 रनों की और जरुरत है।
#PAKvBAN Bohuth Maja aah raha hai
#Pakistan now need 500 runs to win the game ???#Pakistan also needs funds from IMF to survive for the next 6 months #Pakistan new born will be born with a 2lak credit on them
???? pic.twitter.com/QzHyGgoJeE— hotstar (@hotstar23804335) July 5, 2019
एक यूजर ने लिखा, बहुत मजा आ रहा है। पाकिस्तान को जीत के लिए 500 रन चाहिए। पाकिस्तान को 6 महीने जिंदा रहने के लिए आईएमएफ से कर्ज चाहिए। अब पाकिस्तान में जो भी बच्चा जन्म लेगा, उस पर जन्म से ही 2 लाख रुपए कर्ज होगा।
अंशुल नाम के एक यूजर ने तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस मैच पर तंज कसते हुए अपनी तरफ से मैच के पहले ही स्कोरकार्ड भी बता दिया। इसके मुताबिक, 50 ओवर में पाकिस्तान 2 विकेट पर 640 रन बनाएगी। बाबर आजम 135 गेंद पर नाबाद 310, फखर जमान 55 पर 113 और इमाम उल हक 110 गेंद पर 205 रन बनाएंगे। और बांग्लादेश? वो सिर्फ 105 पर ऑलआउट हो जाएगी। मोहम्मद आमिर 7 विकेट लेंगे।
match is already fixed#PKMKB #PAKvBAN #CWC19 pic.twitter.com/y91fgk2NhN
— Anshul Jain?? (@I_M_aNSHUL) July 5, 2019
संजू ने तो आईसीसी के नियम ही बदलवा दिए। उन्होंने कहा, इस मैच के लिए आईसीसी ने नियम बदल दिए हैं। 30 गज के घेरे को ही बाउंड्री लाइन माना जाएगा। पॉवरप्ले में सिर्फ विकेटकीपर और गेंदबाज ही होंगे। गेंद की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी और मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम को वॉशरूम में बंद रहना होगा।
Revised ICC regulations for this Match:
– Inner circle ⭕️ is considered as boundary when Pakistan bats.
– Powerplays to have 2 fielders including keeper.
– Bowlers not to bowl >100kph
– Bangladesh will be ? locked up in the washroom for second half#PAKvBAN https://t.co/rZ2sAcTaPg
— Sanju_Manju (@SanjuManju18) July 5, 2019
केशव ने ट्विटर पर कहा, अगर पाकिस्तान को विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाना है तो उसकी प्लेइंग इलेवन ये होनी चाहिए। ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, ब्रेंडन मैक्कुलम, एडम गिलक्रिस्ट, एबी. डिविलियर्स, मार्टिन गुप्टिल, शाहिद अफरीदी, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह