Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डेंगू होने पर कभी न लें ये दवा वरना जा सकती है जान

Published

on

Loading

बदलते मौसम में तापमान कम ज्यादा होने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है वरना ये बीमारी आगे चलकर जानलेवा भी साबित हो सकती है।

बरसात के मौसम में डेंगू होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है जिसका सही समय पर इलाज न होने पर लोगों की जान भी चली जाती है। आज हम आपको बताएंगे की डेंगू हो जाने पर ऐसी कौन सी दो दवाएं हैं जो बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

इन दो दवाओं का न करें इस्तेमाल

विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू बुखार में एस्प्रीन और आईब्रुफेन जैसी दवाओं का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जहां तक हो सके बचाव और डॉक्टरों की देखरेख में ही इलाज करना चाहिए।

डेंगू के लक्षण 

– अचानक तेज सिरदर्द और बुखार।
– मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।
– आंखों के पीछे दर्द, जो घुमाने से बढ़ता है।
– जी मचलाना और उल्टियां होना।
– गंभीर मामलों में नाक मुंह व मसूड़ों से खून आना।
– त्वचा पर चकते उभर आना।

ये बरते सावधानियां 

– पानी की टंकी खुली न छोड़ें।
– पक्षियों और पशुओं के पानी के पात्र में पानी न छोड़ें।
– बर्तन, फ्रिज, फूलदान, नारियल के खोल आदि में पानी न रखें।
– पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें।
– पूरा शरीर हल्की चादर से ढककर सोएं।
– मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें।- बुखार हो तो पैरासिटामोल खा सकते हैं।

#DENGUE #MALARIA #HEALTH #RAIN

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending