प्रादेशिक
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास जी ने की प्रेस वार्ता
लखनऊ। श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ में हर साल की तरह इस बार भी 24 अगस्त (शनिवार) को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इसी के उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन लाल बहादुर यादव एंव मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास जी ने जन्माष्टमी महामोहत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
अपरिमेय श्यामदास जी ने कार्यक्रमों को लेकर बताया कि दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक महाभिषेक (दूध, दही, धी, शहद व 1008 तीर्थों के जल) से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर हॉल में होगा। उन्होंने आगे बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से रात्रि 12.30 बजे तक सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित होंगे। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चों द्वारा अंतर विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रतिभाग किया जाएगा।
अपरिमेय श्याम दास जी ने आगे बताया कि जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट जोजेफ इंटरनेशनल स्कूल गोल्फ सिटी, टी.डब्लयू.एल इंटरनेशनल एकेडमी एवं सुर संगम द्वारा भगवान की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि भगवान की विशेष पोशाक वृन्दावन के विशेष कारीगरों द्वारा जरी मोती, मणि माणिक से तैयार की गई है। अपरिमेय श्यामदास जी ने आगे बताया कि इस बार 25 अगस्त को नन्दोत्सव के दिन 15 फुट की ऊंचाई पर दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।
नन्दोत्सव एंव शील प्रभुपाद व्यास पूजा आर्विभाव महोत्सव एंव विशाल भंडारा का आयोजन 10 बजे से हरी इच्छा तक चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं इस कार्यक्रम में कई योगी सरकार के कई केबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा