मुख्य समाचार
पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को मिला बॉलीवुड का साथ, शेयर किए वीडियो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिटनेस इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की। यह कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत करने के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य न्यू इंडिया के लोगों को फिट रखने का है। पीएम मोदी के इस अभियान को बॉलीवुड का भी साथ मिला है। इस कैंपेन को लेकर बॉलीवुड के सितारों में भी जोश भरा हुआ है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना सांस लेने जितना जरूरी है। इसलिए मैं लोगों से अपील करती हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री के @PMOIndia की पहल फिट इंडिया कैंपेन से जुड़ें। फिटनेस को अपनी जिंदगी का तरीका बनाने की शपथ लें।”
In today's fast-paced life, being fit is as important as breathing. So, I urge you all to join me in our Hon'ble Prime Minister, @PMOIndia‘s initiative, the ‘Fit India’ campaign. Pledge to make fitness a way of life today.@KirenRijiju @Media_SAI #SwasthRahoMastRaho #FitIndia pic.twitter.com/a1xB682c08
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 28, 2019
इस वीडियो में शिल्पा योग करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लोगों को फिट रहने का संदेश दिया है। वीडियो में पायल फ्लिप करते नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने भी पीएम मोदी के इस कैंपेन की जमकर तारीफ की है। करण ने इस कैंपेन की सहाहना करते हुए कहा कि भारतीयों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने लिखा कि यह कैंपेन भारतीयों को हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल बिताने को इंस्पायर करेगा।
Congratulations to our honourable PM @narendramodi & sports minister @kirenrijiju for launching the Fit India Movement on 29th August. I’m sure this will inspire all Indians in finding easy and fun ways to adapt a fit and healthy lifestyle #FitIndiaMovement
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2019
गौरतलब है कि हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के लिए समिति का गठन किया गया था, जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रीय खेल संघ (NSF), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और जाने-माने फिटनेस सेलिब्रिटीज को शामिल किया गया। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक इसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और मिलिंद सोमन शामिल हैं। इस समिति के अध्यक्ष केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू हैं। इसके तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान तैयार करना होगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा