प्रादेशिक
ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट-कुंग फू एसोसिएशन ने मनाया बोधिधर्म का जन्मदिन
लखनऊ। भारतीय कुंग फू संघ के तत्वाधान में स्थानीय ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट और उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के द्वारा शनिवार को संजय गांधी पुरम लखनऊ में कुंग फू के जन्मदाता बोधिधर्म का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर अनेक कुंग फू के अभिभावकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और बोधिधर्मा को पुष्प अर्पण किया। संस्थान और उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के सैकड़ों खिलाड़ियों ने इस अवसर पर बोधिधर्मा के जन्मदिन को अपने ही तरीके से आयोजित किया।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा स्वरूप 10 किलो का एक केक काटकर के उनके जन्मदिन को मनाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चंद्रसेन वर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर मीडिया मैट्रिक्स उपस्थित रहे जिन्होंने सर्वप्रथम बोधिधर्मा के चित्र के ऊपर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल के युवा खिलाड़ियों ने बोधिधर्मा के द्वारा सिखाई गई आज से लगभग ढाई हजार वर्ष की कला लोहान का प्रदर्शन किया और लोगों ने उनका करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने कुंग फू की विभिन्न कलाओं का अत्यंत रोमांचक प्रदर्शन किया इसके पश्चात बोधिधर्मन के जीवन के ऊपर बनी हुई एक ऊपर बनी हुई एक पिक्चर सेवंथ सेंस का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मंजू महासचिव भारतीय कुंगफू संघ ने बताया कि बोधिधर्मा का जन्म तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम जिले में आज से लगभग ढाई हजार वर्ष वर्ष पूर्व हुआ था आज के दिन कुंगफू की समस्त राज्य इकाइयों के द्वारा बोधिधर्मा के जन्मदिवस को संपूर्ण भारतवर्ष में बोधि दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है और यह हर वर्ष मनाया जाता रहेगा।
तत्पश्चात संस्थान के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार बोधिधर्मा (483 AD – 540 AD) भारत से चीन में जाकर के अध्यात्म बढ़ाने के लिए उन्होंने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और कालांतर में पूरे विश्व में फैल गई और आज पूरे विश्व में नाम से जानी जाती है। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार गौतम ने व्याख्यान करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यक्तित्व का उदाहरण हजारों वर्षों में एक बार ही प्राप्त होता है, जहां पर लगातार 9 वर्षों तक भूखे प्यासे रहकर के अनवरत साधना करके अपनी आध्यात्मिक शक्ति को बढ़ाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रसेन वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री की एक सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया जो कि बच्चों में बहुत ही अधिक लोकप्रिय हैं सारे बच्चों ने उनके साथ में फोटो खींचा और बोधिधर्म के जन्मदिन के अवसर पर चित्र के ऊपर पुष्प अर्पण किया , मुख्य अतिथि ने श्रद्धा स्वरूप एक केक भी काटा और बच्चों में उनको वितरित किया तथा सभी को बधाइयां प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यक्तित्व अनुकरणीय उदाहरण है जैसे कि वर्तमान समय में इसी प्रकार के कुछ-कुछ प्रमाण प्रधानमंत्री के जीवन में उनके चरित्र में प्राप्त होता है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वे अपने जीवन को तपस्वी की भांति और ओजस्वी योद्धा की भांति व्यतीत कर रहे हैं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रसेन वर्मा जी को राजेंद्र कुमार गौतम ने भारत वर्ष के 348 वर्ष पुराने बौद्ध मॉनेस्ट्री से लाए गए स्मृति चिन्ह को भेंट किया , कार्यक्रम के अंत में कुमारी विदुषी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया
उत्तर प्रदेश
VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी