मनोरंजन
पीएम मोदी की फोटो देखकर एक्ट्रेस के बेटे ने कही ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग के बेटे का है। वीडियो को पीएम मोदी के री-ट्वीट करने के बाद यह देखते ही देखते वायरल होने लगा।
दरअसल, गुल पनाग ने अपने और अपने बेटे का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में गुल पनाग एक मैगेजीन दिखाते हुए अपने बेटे से पूछती है कि हैं कि ये कौन हैं। जवाब में उनका बेटा कहता है, “मोदी जी, मोदी जी”। बेटे का यह क्यूट वीडियो पोस्ट करते हुए गुल पनाग ने लिखा, “तो अब, निहाल पीएम मोदी को मैगेजींस और अखबारों में पहचान लेता है। सुबह मोदी जी की तस्वीर को पहचानते हुए। मैंने कैमरा के लिए यह सब किसी तरह करना मैनेज कर लिया।”
So Nihal now promptly identifies @narendramodi in magazines & newspapers. Gleefully pointing him out me – often first thing in the morning. I managed to make him do it 'for the camera'. @Openthemag pic.twitter.com/lQCLWqQOeZ
— Gul Panag (@GulPanag) October 16, 2019
गुल के इस वीडियो को री-ट्विट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “बहुत ही प्यारा, नन्हें निहाल को मेरा आशीर्वाद जरूर देना, हर उस क्षेत्र में जिसमें वो जाना चाहता है उसके लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। आपमें उसे एक अच्छा मेंटर और गाइड जरूर मिलेगा।”
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह