Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो मार्ग पर परीक्षण रेल परिचालन शुरू

Published

on

delhi metro-trial-run

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने रविवार को बदरपुर-फरीदाबाद मार्ग पर रेलगाड़ी का परीक्षण संचालन शुरू कर दिया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस खंड पर प्रथम परीक्षण संचालन बदरपुर और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के बीच शुरू किया गया है। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी परीक्षण संचालन शुरू किए जाने के मौके पर मौजूद थे।

बयान के मुताबिक, 13 किलोमीटर वाले इस खंड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और परीक्षण सफल रहने के बाद इस खंड को आम यात्रियों की सेवा के लिए खोला जा सकता है। परीक्षण के दौरान पूरी सिग्नल प्रणाली की सख्ती से जांच होगी। बदरपुर से फरीदाबाद तक का पूरा मार्ग भूमि के ऊपर बना हुआ है। इस खंड पर नौ स्टेशन हैं, जिनमें शामिल हैं सराय, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-28, बडकल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरोंडा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट्स मुजेसर। बयान के मुताबिक, 2017 तक इस खंड में दो और स्टेशन-एनसीबी कॉलोनी और बल्लभगढ़ भी जोड़ दिए जाएंगे।

मार्च 2015 के आंकड़े के मुताबिक, अभी मंडी हाउस से बदरपुर तक के मेट्रो मार्ग पर रोज करीब 1.92 लाख लोग सफर करते हैं।

IANS News

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।

विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य

महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।

अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।

Continue Reading

Trending