Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लखवी की रिहाई मानव समाज के लिए गंभीर खतराः बिट्टा

Published

on

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर-रहमान-लखवी, पाकिस्तान की एक अदालत, भारत सहित पूरी दुनिया में विरोध, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, इजराइल, अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.एस.बिट्टा, दिल्ली के जंतर-मंतर पर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

Loading

नई दिल्‍ली। 26/11 मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड जकीउर-रहमान-लखवी को पाकिस्‍तान की एक अदालत के आदेश पर रिहा किए जाने का भारत सहित पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है। संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, फ्रांस, इजराइल सहित दुनिया के कई देशों ने इस रिहाई की निंदा करने के साथ ही यह चिंता भी व्‍यक्‍त की है कि लखवी जैसे दुर्दांत आतंकी को रिहा करना पूरी मानवता को खतरे में डालना है। तमाम देशों ने इस घटना को पाकिस्‍तान के आतंक के खिलाफ ढुलमुल रवैये से भी जोड़कर देखा है।

मुंबई हमले के मास्‍टरमाइंड लखवी की रिहाई पर स्‍वाभाविक रूप से भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक फ्रंट के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एम.एस.बिट्टा के नेतृत्‍व में दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर जबर्दस्‍त विरोध प्रदर्शन किया गया।

लखवी की रिहाई को पाकिस्‍तान की धोखेबाजी करार देते हुए एम.एस.बिट्टा ने कहा कि जिस मुंबई हमले में 166 निर्दोष मानव जानें गईं, उसके मास्‍टरमाइंड को रिहा किया जाना नाकाबिले-बर्दाश्‍त घटना है। मानवता के जिस दुश्‍मन को अबतक फांसी के फंदे पर लटका दिया जाना चाहिए था, उसे रिहा किया जाना मानव समाज के लिए एक कलंक है। मानवता के ऐसे दुश्‍मन को सरेआम मौत की सजा दी जानी चाहिए थी लेकिन पाकिस्‍तान ने एकबार फिर अपनी जात दिखाते हुए उसे रिहा कर दिया।

श्री बिट्टा ने भारत सहित पूरी दुनिया के हुक्‍मरानों से अपील की है कि लखवी जैसे लोग जो मानव समाज के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द उनके अंजाम या‍नी मौत की सजा तक पहुंचाया जाय, जिससे पूरी दुनिया में अमन-चैन व भाईचारा कायम रह सके।

विरोध प्रदर्शन के गति प्रदान करते हुए अखिल भारतीय आतंकवाद निरोधक फ्रंट के राष्‍ट्रीय महासचिव विनोद भारद्वाज ने कहा कि लखवी की रिहाई से यह साबित हो गया कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के खिलाफ गंभीर नहीं है, वरना भारत द्वारा उपलब्‍ध कराए गए तमाम पुख्‍ता सुबूतों के बावजूद लखवी की रिहाई कैसे संभव हो सकती हैॽ

उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत विरोधी गतिविधियों को पाकिस्‍तान हमेशा से ही पालता-पोषता रहा है और अब इसमें कोई संदेह नहीं रहा कि लखवी की रिहाई भी भारत में एकबार फिर से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से कराई गई है। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में युवा व समाज के सभी तबके के लोग मौजूद रहे।

 

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending