Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना से जंग जीत रहा है भारत, एक और राज्य हुआ पूरी तरह वायरस मुक्त

Published

on

प्रतीकात्मक फोटो

Loading

नई दिल्ली। देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अब तक कुल कोरोना के 23 हजार से  ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी 718 हो गई है।

इस बीच कोरोना को लेकर एक राहत की खबर भी आई है। भारत का एक और राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। इस राज्य का नाम त्रिपुरा है। त्रिपुरा में मौजूदा समय में एक भी कोरोना के केस नहीं हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने दी है।

गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री विप्लब ने बताया कि उनका राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। देब ने  ट्वविटर पर लिखा,  देब ने लिखा, ‘अपडेट त्रिपुरा में कोरोना का दूसरे मरीज की कई टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही हमारा राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।’

मुख्यमंत्री बिप्लब ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मां त्रिपुरसुंदरी जी के आशीर्वाद से तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिखाए मार्ग से प्रेरित होकर, हमारा अपना त्रिपुरा आज कोरोना मुक्त हो गया है। आशा है कि जल्द ही पूरा भारत और फिर पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से मुक्त होगा। जय हिंद।’

डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति में खड़े योद्धाओं और लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने त्रिपुरा को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाने में मदद की। सामाजिक दूरी और उचित दिशानिर्देशों का पालन करके हम इसे बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे। माता त्रिपुरसुंदरी हमें आशीर्वाद दें।’

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending