Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खंडवा में जल सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी

Published

on

Loading

खंडवा| मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने के विरोध में ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ के नेतृत्व में खंडवा जिले में ग्रामीणों का जल सत्याग्रह सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। जल सत्याग्रह में शामिल आंदोलनकारियों के गले तक पानी पहुंच गया है। वहीं सरकार का दावा है कि जलस्तर बढ़ने से खरगोन व बडवानी जिले के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी पर बने ओंकरेश्वर बांध के जलस्तर की उंचाई 189 मीटर से बढ़ाकर 191 मीटर कर दी गई है। जल भराव का काम जारी है। वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन और ग्रामीणों का आरोप है कि जलस्तर बढ़ने से कई गांवों के डूब क्षेत्र में आने का खतरा बढ़ रहा है।

सत्याग्रहियों का आरोप है कि राज्य सरकार ने पुर्नवास नीति का पालन नहीं किया है, न ही प्रभावितों को मुआवजा ही दिया गया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने के खिलाफ खंडवा जिले के घोगलगांव के करीब 50 लोग चितरुपा पालित के नेतृत्व में जल सत्याग्रह कर रहे हैं।

नर्मदा बचाओ आंदोलन के आलोक अग्रवाल ने सोमवार को आईएएनएस को बताया है कि सरकार की हठधर्मिता के कारण सैकड़ों परिवार भूमिहीन होने के कगार पर हैं। बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने से 200 एकड़ जमीन डूब गई है।

अग्रवाल ने आगे कहा कि वह खुद “जलसत्याग्रह पर हैं और खेत के डूबने से प्रभावित हुए किसानों को पुर्नवास का लाभ मिलना चाहिए और साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक भूमि के बदले भूमि और मुआवजा दिया जाना चाहिए था, लेकिन राज्य में ऐसा नहीं हुआ। प्रभावितों को जब तक लाभ नहीं मिलता तब तक यह जल सत्याग्रह जारी रहेगा।”

वही सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रदेश की महत्वाकांक्षी ओंकारेश्वर सिंचाई परियोजना के तहत लंबे समय से सूखे पड़े नहर में रविवार को जल प्रवाहित किया गया। इससे अंचल के किसानों में भारी उत्साह है और वे अपने तरीके से इस सौगात का स्वागत कर रहे हैं। नहर में जैसे-जैसे जल-प्रवाह आगे बढ़ रहा है और अंचल के किसान पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना के साथ नर्मदा जल का स्वागत कर रहे हैं।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending