Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा लैपटॉप और 1 लाख रु, घर तक बनेगी पक्की सड़क

Published

on

टॉपर्स

Loading

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बागपत की सारी राम एसएम इंटर कालेज की रिया जैन ने इस बार 10 वीं की परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 96.67% अंक प्राप्त किए हैं। वहीँ, 12वीं में इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 % अंकों के साथ टॉप किया है। यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

वहीँ यूपी के योगी सरकार ने परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए और लैपटॉप देने का फैसला किया है। साथ ही सरकार टॉपर्स के नाम पर उनके गांव और मोहल्ले में पक्की सड़क का निर्माण कराएगी। टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

बता दें कि हाई स्कूल में दूसरा स्थान अभिमन्यु वर्मा को मिला है, लखपेरा बाराबंकी के श्री साईं इंटर कॉलेज के छात्र अभिमन्यू को 95.83 फीसदी अंक मिले हैं। बराबंकी के ही सदभावना इंटर कॉलेज के छात्र योगेश प्रताप पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह को 95.33 फीसदी अंक मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर रहे।

वहीँ 12 वीं में प्रांजल सिंह दूसरे स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर उत्कर्ष शुक्ला रहे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल 10वीं, 12वीं दोनों के नतीजे पहले की तुलना में बेहतर रहे। इस बार छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट मुहैया कराए जाएंगे। हालात सामान्य होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा भी कराई जाएगी।

IANS News

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल गुलाब चंद काटिया की तारीफ

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान वीरवार को मोहाली के डेराबस्सी के मुबारिकपुर में आयोजित जैन भगवती दीक्षा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम जैन समुदाय की तरफ से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार महान गुरुओं, संतों, ऋषियों, पैगंबरों और शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

मुख्यमंत्री ने पंजाब के राज्यपाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्वनर गुलाब चंद काटिया ने जब से प्रदेश के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक का कार्यभार संभाला है, तब से प्रदेश में बहुत अच्छी तरह से सरकार चल रही है और चंडीगढ़ प्रशासन भी चल रहा है। राज्यपाल काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं। इसलिए वह ‘ मेकर भी हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। क्योंकि राज्यपाल महोदय केंद्र में मंत्री रहे हैं, राजस्थान की राजनीति में उनका लंबा अनुभव है, एमपी और एमएलए भी रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल के तजुर्बे का मुझे भी फायदा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह विभिन्न प्रकार के फूलों की विविधता आंखों को सुखद अनुभव देती है, उसी तरह हर समाज में हर धर्म का शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार इस महान उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Continue Reading

Trending