मुख्य समाचार
आईपीएल-8 : मुंबई के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे रॉयल्स
अहमदाबाद | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स का उनके घरेलू मैदान अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सामना करने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की पटरी पर लौटना रहेगा, हालांकि रॉयल्स के फॉर्म को देखते हुए उनके लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच होगा। मुंबई आईपीएल-8 में अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है, जबकि रॉयल्स अब तक खेले अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहे हैं।
मुंबई जहां बल्लेबाजी में सतत प्रदर्शन करने में असफल रहा है, वहीं उसकी गेंदबाजी भी प्रभावहीन नजर आई है। पहले मैच में जहां कप्तान सिर्फ दो बल्लेबाजों रोहित शर्मा और कोरी एंडरसन का बल्ला चला, वहीं दूसरे मैच में शीर्ष क्रम के ढहने के बाद हरभजन सिंह और जगदीशा सुचित बल्ले से बेहतर योगदान देने में सफल रहे। एक टीम के रूप में दोनों मैचों में मुंबई के बल्लेबाज संयुक्त योगदान देने में असफल रहे और नतीजा दोनों मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर गेंदबाजी में हरभजन सिंह को छोड़कर उनका कोई भी गेंदबाज रनों पर लगाम लगाने में भी सफल नहीं रहा है और दो मैचों में मिलकर वे मात्र आठ विकेट हासिल कर सके हैं।
दूसरी ओर विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉल्कनर वाली टीम रॉयल्स की बल्लेबाजी बेहद गहरी नजर आ रही है। पहले मैच में शीर्ष क्रम पर असफल रहे अजिंक्य रहाणे और मध्य क्रम में दीपक हुडा के रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले में लय में लौटने के साथ ही टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत नजर आने लगी है। टीम साउदी, फॉल्कनर और क्रिस मोरिस जैसे धुरंधर गेंदबाजों के अलावा उनके स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे दोनों ही मैच में रन रोकने में सफल रहे हैं। पहले मैच में दीपक हुडा को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे मैच में जब उन्हें मौका दिया गया तो उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की।
डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम से बाहर रहे शेन वाटसन यदि मंगलवार को वापसी करने में सफल रहते हैं तो टीम का मनोबल और मजबूत होगा। मुख्य संरक्षक सचिन तेंदुलकर के मार्गदर्शन में मुंबई इंडियंस जहां अनुभवी, दिग्गजों के सहारे अधिक नजर आती है, वहीं राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में रॉयल्स युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने वाली टीम की पहचान पा चुकी है।
टीमें (संभावित) :
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रजत भाटिया, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग, करुण नायर, दीपक हुड्डा, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवातिया, प्रवीण तांबे, क्रिस मोरिस, दिनेश सालुंखे, रस्ती थेरॉन, प्रदीप साहू, बरींद्र शरण, सागर त्रिवेदी।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एरॉन फिंच, अंबाती रायडू, आदित्य तारे, कोरी एंडरसन, कीरन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रज्ञान ओझा, श्रेयष गोपाल, लेंडिल सिमंस, उन्मुक्त चंद, पार्थिव पटेल, जोस हाजेलवुड, मार्चेंट डी लेंज, पवन सुयाल, मिशेल मैक्लेनघन, अभिमन्यु मिथुन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखारे, नीतिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पांड्या, जगदीशा सुचित।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह