Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर युवक के माथे में घोंपी चाबी

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर ने पुलिस ने बर्बरता की सारी सीमाएं पार करते हुए एक युवक के माथे में बाइक की चाबी घुसा दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। नियमानुसार पुलिस को बाइक का चालान करना चाहिए था लेकिन पुलिस ने हद पार करते हुए युवक के साथ ऐसी बर्बर घटना को अंजाम दे डाला। फिलहाल मामला सामने आने का बाद दारोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामला रम्पुरा इलाके का है। यहां रहने वाला युवक दीपक सोमवार रात लगभग आठ बजे अपने पड़ोसी प्रेम प्रकाश के साथ बाइक से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। रास्ते में इंदिरा चौक पर तैनात चीता पुलिस यूनिट के दो सिपाहियों ने प्रेम प्रकाश के हेल्मेट न लगाने पर उसकी बाइक रुकवाई। युवक से बाइक के कागज मांगे।

हेल्मेट के लिए टोकने पर युवक ने हेलमेट न पहनने के कारण बताया। इसके बाद युवक और सिपाहियों के बीच तकरार होने लगी। गुस्साए सिपाहियों ने बाइक की चाबी निकाल ली। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो सिपाहियों ने गुस्से में आकर दीपक के माथे पर जोर से चाबी मारी, जो उसके माथे पर धंस गई। दर्द से कराहता युवक चिल्लाते हुए रंपुरा पहुंचा तो माथे पर चाबी घुपी देख लोगों का पारा चढ़ गया। अचानक सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए। सैकड़ों लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने जैसे ही लाठी फटकारी तो लोग आपा खो बैठे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह कोतवाली के सामने डटे रहे।

सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों को मामले में मुकदमा दर्ज कराने और सीपीयू कर्मी पर कार्रवाई और सीपीयू की मनमानी के खिलाफ एसएसपी से मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और घर को चले गए।

#uttarakhand #uttarakhandnews #uttarakhandpolice

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending