Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बॉडीबिल्डर सतनाम खटड़ा का हार्ट अटैक से निधन, सबसे बड़ी बाइसेप्स का था रिकार्ड

Published

on

Loading

फतेहगढ़। अपने बाइसेप्स के बदौलत लाखों फैंस बनाने वाले फतेहगढ़ साहिब के गांव भलमाजरा निवासी बॉडी बिल्डर और माडल सतनाम खटड़ा की शनिवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 31 साल के थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी। सतनाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शुक्रवार को परिजन उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां कोरोना के डर से डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया।

इसके बाद सतनाम के परिजन उन्हें लुधियाना के अपस्ताल ले जाने के लिए कार से निकले। कार में भी सतनाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद कार के शीशे खोल दिए गए। इस बीच उन्हें खून की उलटी आई और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

सतनाम कनाडा और अन्य कई देशों में कबड्डी खेल चुके थे। फिर बॉडी बिल्डिंग का शौक लगा। नशा छोड़ने वाले युवाओं के लिए वह रोल मॉडल था। कोच रोहित खेड़ा से ट्रेनिंग लेकर नामी बॉडी बिल्डर बने और सोशल मीडिया पर भी लाखों की तादाद में प्रशंसक बनाए। उनके 26 इंच के बायसेप्स के युवा काफी दीवाने थे। सतनाम खटड़ा के इंस्टाग्राम पर 3.84 लाख और फेसबुक पर 49 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

#satnamkhattra #death #bodybuilder

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending