अन्तर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में परिवहन नाकेबंदी समाप्त करने के संकेत
ढाका| बांग्लादेश में विपक्षी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने पार्टी द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन परिवहन नाकाबंदी समाप्त करने के संकेत किए हैं। बीडीन्यूज24 के मुताबिक, बीएनपी सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई एक मुलाकात के बाद यह संकेत दिया।
उन्होंने मुलाकात के बाद कहा, “देश में अब और हड़ताल नहीं होगी। मुझे लगता है कि यह पर्याप्त रूप से स्पष्ट है।”
पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पार्टी प्रमुख खालिदा जिया के घर लौटने के साथ ही नाकाबंदी खत्म हो गई है या नहीं। खालिदा तीन महीने से ढाका के गुलशन कार्यालय में रह रही थीं।
पुलिस ने पांच जनवरी को खालिदा को उनके कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया था, जिसके बाद खालिदा ने अनिश्चितकालीन नाकेबंदी का आह्वान किया था।
खालिदा, अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन के दूसरी बार सत्ता में आने की वर्षगांठ के मौके पर की गई एक सरकार-विरोधी रैली में हिस्सा लेने जा रही थीं।
पुलिस को सत्तारूढ़ दल और 20 पार्टियों वाले विपक्षी संगठन के बीच टकराव का डर था, जिससे पुलिस ने खालिदा को रैली में जाने से रोका था।
कुछ दिनों बाद पुलिस कार्यालय से हट गई थी, लेकिन खालिदा ने घर जाने इंकार करते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का फैसला किया था।
पार्टी के संयुक्त महासचिव बरकतुल्ला बुलू द्वारा हस्ताक्षरित 29 मार्च को जारी एक बयान में पार्टी ने कहा था कि पार्टी बंद खत्म कर रही है, लेकिन नाकेबंदी जारी रहेगी।
पार्टी द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान 150 से ज्यादा लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर लोग आगजनी, बमबारी और गुंडागर्दी जैसी घटनाओं में मारे गए।
विश्व बैंक के अनुसार, तीन महीनों में 2.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में