Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसे में एमपी के 10 लोगों की मौत

Published

on

Loading

भोपाल। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निकुम्भ थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गया। सभी मृतक मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र के हैं। भीषण सड़क हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि ये लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे। हादसे में घायल नौ लोगों में चार की हालत गंभीर बताई गई। उनका उपचार उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है।

यह हादसा चित्तौड़गढ़ के सादलखेड़ा के करीब हुआ। जहां तूफान वाहन की कंटेनर से टक्कर हुई। इस हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 9 घायल हुए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा है निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में रतलाम निवासी आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दु:खद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending