नेशनल
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 817 की मौत, नए मामले 45,892
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आए हैं जबकि 817 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 44,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,98,43,825 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है।
वहीं, देश में अब तक 36,48,47,549 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 33,81,671 लोगों का टीकाकरण किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.50% हैं।
रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे और वर्तमान में 2.37% है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.42%, लगातार 17 दिनों से 3% से भी कम बनी हुई है। इसके साथ ही देश में परीक्षण क्षमता बढ़ाई गई और अभी तक कुल 42.52 करोड़ परीक्षण किए गए हैं।
नेशनल
तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले
परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को आग लगा दी. गंगाखेड़ नाका इलाके में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. आरोपी का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. वारदात 26 दिसंबर की रात की है. पति की हैवानियत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
मृतका की पहचान 34 वर्षीय मैना काले के रूप में हुई है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैना की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मैना की बहन ने बताया कि आरोपी पति, कुंडलिक उत्तम काले अक्सर अपनी पत्नी को ताने मारता था और गाली-गलौज करता था. क्योंकि उनके घर में तीन बेटियां थीं. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.
पड़ोसियों ने की बचाने की कोशिश
26 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. उसी वक्त पति आपे से बाहर हो गया और कुंडलिक ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही मैना चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. पड़ोसियों ने मैना को बचाने की कोशिश की लेकिन पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैल गई थी और बुझाना मुश्किल हो गया था. आग बुझने के बाद मैना गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है लेकिन जांच पूरी होने तक अधिकारी कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं.
घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और उनका मानना है कि यह समाज की उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें बेटियों के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच बनी हुई है.
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
-
नेशनल24 hours ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल