Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री ने सहायक के इस्तीफे पर सफाई दी

Published

on

श्रीपद नाइक, नरेंद्र मोदी, फेसबुक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोवा, संजय जोशी

Loading

पणजी| केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उनके निजी सचिव नितिन सरदारे इस्तीफे के लिए कहा गया। संजय जोशी के जन्मदिन की बधाई से संबंधित पोस्टरों से कथित संबंध होने के कारण सरदारे को बर्खास्त करने के बाद से श्रीपद नाइक सुर्खियों में हैं। जोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाते हैं। फेसबुक पर मंगलवार देर रात अपलोड किए गए एक पोस्ट में नाइक ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सरदारे ने जोशी को जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर लगवाए थे अथवा नहीं। जोशी पहले मोदी के सहयोगी थे, फिर प्रतिद्वंद्वी बने और अब वे विरोधी हैं। नाइक ने यह पोस्ट सरदारे की अचानक बर्खास्तगी की मीडिया में आई रपटों के बाद की।

नाइक ने मंगलवार रात 11 बजे के करीब फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “पार्टी ने मुझे बताया कि उन पर अनुशासनहीनता का आरोप है और इसीलिए उन्हें इस्तीफा देना होगा। इसीलिए मैंने उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।” मीडिया रपटों में पहले कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व ने उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने छह अप्रैल को जोशी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी। इनमें सरदारे का नाम भी शामिल है। सरदारे कई वर्षो से नाइक के सहयोगी हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और गुजरात भाजपा में नरेंद्र मोदी के समकालीन संजय जोशी पिछले कुछ वर्षो में नरेंद्र मोदी के कड़े आलोचक के रूप में उभरे हैं। नाइक ने हालांकि कहा कि वह एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए गोवा में हैं और उन्हें जोशी के जन्मदिन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

नाइक ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर सुबह से अपने बारे में जन्मदिन की बधाई के संबंध में कुछ पोस्टर और बैनर लगे होने की खबरें चलते हुए देखी, जिनमें मेरे बारे में गलत जानकारी दी जा रही थी। मैं एक बात साफ कर दूं कि इस मामले में मेरा कोई हस्तेक्षप नहीं है, और कुछ समाचार चैनल गलत जानकारी दे रहे हैं। मैं पांच अप्रैल से 12 अप्रैल तक एक धार्मिक समारोह के लिए गोवा में था।” उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि नितिन सरदारे ने संजय जोशी के जन्मदिन पर पोस्टर लगवाए थे अथवा नहीं।”

IANS News

सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री

Published

on

Loading

चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

Continue Reading

Trending