Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 15,906 नए केस, 561 की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,906 नए मामले सामने आए हैं जबकि 561 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किए।

कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,54,269 हो गई है। बीते 24 घंटों में 16,479 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,48,605 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

कोरोना के सक्रिय मामले 1,72,594 हैं, जो 235 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही देशभर में कुल 13,40,158 टेस्ट किए गए हैं। भारत ने अब तक 59.97 करोड़ परीक्षण किए हैं। इस बीच, 1.23 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 30 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 20 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 55 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। बीते 24 घंटें में 77,40,676 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोविद टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 102.10 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,01,28,910 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

नेशनल

दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हवाओं में होगा सुधर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को खराब हवा से छुटकारा मिलने के आसार हैं। शांत हवाओं और सर्द मौसम के कारण देश की राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में बारिश होने पर हवा का स्तर सुधरेगा। सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने पर दिल्ली का एक्यूआई तेजी से कम हो सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

शनिवार को 400 से कम था एक्यूआई

शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया। दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।

Continue Reading

Trending