Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजस्थान बीजेपी की मांग-पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करे राज्य सरकार

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को अशोक गहलोत सरकार से राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं किया है, जो देश में सबसे ज्यादा है।

जयपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम आदमी और व्यापारियों को काफी राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि अब गहलोत सरकार की बारी है कि वह राजस्थान में लगाए जा रहे वैट की दरों को कम करके लोगों को राहत दें, जो देश में सबसे ज्यादा है।

पूनिया ने कहा, मोदी सरकार ने दिवाली पर जनता को राहत का तोहफा दिया है। अब मुख्यमंत्री गहलोत राजनीतिक बयानबाजी छोड़ कर वैट कम करें।

अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा वैट है, जिससे यहां डीजल-पेट्रोल महंगा हो रहा है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि सहित अन्य राज्यों ने वैट कम किया है। अब, मैं मांग करता हूं कि गहलोत सरकार भी वैट कम करें।

गहलोत ने पहले वैट में कटौती की संभावना से इनकार किया था। गहलोत ने अपने ट्वीट में कहा था, केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में कमी के साथ, राज्यों का वैट अपने आप उसी अनुपात में कम हो जाता है। फिर भी हम मांग करते हैं कि केंद्र मुद्रास्फीति को कम करने के लिए उत्पाद शुल्क को और कम करे।

उत्पाद शुल्क में इस कमी के साथ, हमारे राजस्व में 1,800 करोड़ रुपये की कमी आएगी, जबकि जनवरी 2021 में वैट को 2 रुपये कम करने के हमारे निर्णय से राज्य के राजस्व को 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर राज्य को 2800 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। फिर भी, हम केंद्र द्वारा उत्पाद शुल्क में और कमी की मांग करते हैं, ताकि लोगों को लाभ हो सके।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending