Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अब ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे अंतरराष्ट्रीय छात्र, 17 हजार भारतीय भी शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकों की सूची में भारत की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इससे अब 17 हजार से अधिक भारतीय छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी सुनिश्चित हो सकेगी। भारत में शिक्षा मंत्रालय और ऑस्ट्रेलिया का शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर चर्चा करने जा रहे हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को सुविधा प्रदान करना है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस विषय पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाले सभी भारतीय छात्रों के लिए यह एक स्वागत योग्य कदम है। कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया की स्वीकृत और कोविड 19 टीकों की सूची में शामिल करने से भारतीय छात्रों और पेशेवरों की ऑस्ट्रेलिया में वापसी सुनिश्चित होगी।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा और युवा मामलो के मंत्री एलन टुडगे ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय छात्र अगले सप्ताह से ऑस्ट्रेलिया लौट सकेंगे। यह छात्रों के लिए अच्छा है, यह हमारे शिक्षा संस्थानों के लिए अच्छा है और यह कई व्यवसायों के लिए अच्छा है जो ग्राहकों और कर्मचारियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर निर्भर हैं। हम 1 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सीमाएं खोल रहे हैं। यह छात्रों के लिए अच्छा है, विश्वविद्यालय के लिए अच्छा है और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।

गौरतलब है कि भारत के करीब 17000 से अधिक छात्रों जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में दाखिला लिया है, विभिन्न कारणों से यह छात्र ऑस्ट्रेलिया में स्थित अपने संस्थानों में पढ़ाई करने नहीं जा पा रहे थे। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री द्वारा किए गए उठाए गए कदमों के बाद इन छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी सुनिश्चित हो सकेगी।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा इस प्रकार की घोषणा से कुछ दिन पहले भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा और युवा मामलों के मंत्री एलन टुडगे के बीच एक अहम मीटिंग हुई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े भारतीय छात्रों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। दोनों देशों के शिक्षा मंत्रियों के बीच यह बैठक वर्चुअल मोड में आयोजित की गई थी।

इस आभासी मीटिंग के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री के समक्ष ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों की वापसी का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने दोतरफा छात्र गतिशीलता, शिक्षक आदान-प्रदान, अनुप्रयुक्त अनुसंधान और पारस्परिक प्राथमिकता के अन्य क्षेत्रों पर जोर देने के साथ उच्च शिक्षा में बढ़ती ऑस्ट्रेलिया-भारत साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की थी।

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की ऑस्ट्रेलिया वापसी का मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की वापसी को आसान बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी थी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की फिर से पुष्टि की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 हमारे युवाओं की आकांक्षाओं और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने और भारत को वैश्विक ज्ञान केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और कौशल स्पेक्ट्रम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending