खेल-कूद
फॉर्मूला-ई का भविष्य उज्जवल : चंडोक
बेंगलुरू| भारतीय फॉर्मूला-1 चालक करुण चंडोक का मानना है कि फॉर्मूला-ई रेस आने वाले समय में स्थायी होगा और कहा कि इलेक्ट्रिक कारों की इस रेस का किसी अन्य टूर्नामेंट से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। फॉर्मूला-ई रेस की शुरुआत 13 सितंबर को बीजिंग में हुई पहली चैम्पियनशिप रेस के साथ हो गई। चंडोक फॉर्मूला-ई रेसिंग में महिंद्रा रेसिंग टीम के चालक हैं। चंडोक ने सोमवार को कहा कि यह चैम्पियनशिप मोटर रेसिंग की दुनिया में नए युग की शुरुआत करने वाला है, वहीं नई पीढ़ी को अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने वाला भी है।
चंडोक ने कहा, “फॉर्मूला-ई की राह में दो बाधाए हैं। पहली जहां एक नए उत्पाद को बाजार में लोकप्रिय बनाना है तो दूसरे तकनीकी चुनौती भी है। समय के साथ लेकिन यह चैम्पियनशिप निश्चित ही काफी ऊपर जाएगा।” चंडोक ने कहा, “अभी तो चैम्पियनशिप में सभी कारें एकसमान हैं और टीमों को उनमें सिर्फ मामूली फेरबदल करने की छूट है। लेकिन अगले कुछ वर्षो में टीमों को ज्यादा छूट मिल सकेगी, जो कई चरणों में होगा। मोटर रेसिंग की यह नई चैम्पियनशिप पर्यावरण के प्रति कहीं अधिक संवेदनशील युवा पीढ़ी में रेसिंग की नई संस्कृति विकसित करेगी।”
चंडोक के अलावा महिंद्रा रेसिंग में एक अन्य चालक ब्राजील के ब्रूनो सेन्ना भी हैं। फॉर्मूला-1 से फॉर्मूला-ई में हिस्सा लेने पर चंडोक ने स्वीकार किया कि दोनों चैम्पियनशिप में जमीन-आसमान का अंतर है, लेकिन प्रतिस्पर्धा के लिहाज से दोनों में कोई अंतर नहीं है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख