लाइफ स्टाइल
पीएसएफडब्लू 2015 : पाकिस्तान का बढ़ता फैशन दायरा
लाहौर | पाकिस्तान के फैशन उद्योग को अधिक मशहूर करने के लिए पीएफडीसी सनसिल्क फैशन वीक (पीएसएफडब्लू) का आठवां संस्करण शनिवार से यहां शुरू हो रहा है। इस फैशन आयोजन में आठ हाई स्ट्रीट ब्रांड, 16 लग्जरी डिजाइनर, छह टेक्सटाइल ब्रांड और चार उभरते डिजाइनर देश में बदल रही फैशन शैली को पेश करेंगे।
चार दिवसीय फैशन समारोह में पीएसएफडब्लू के तहत ही चार विभिन्न श्रेणियों को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन लग्जरी डिजाइनरों की कारीगरी प्रदर्शित की जाएगी, जबकि दूसरा और चौथा दिन हाई-स्ट्रीट ब्रांड के शो के साथ शुरू होगा। इसके बाद देर शाम लग्जरी शो आयोजित होंगे। फैशन आयोजन के तीसरे दिन कपड़ा उद्योग घरानों के डिजाइनर कपड़े पेश किए जाएंगे। देश में फैशन आयोजनों की संस्था पाकिस्तान फैशन डिजाइन परिषद (पीएफडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) साद अली ने कहा कि वह इस संस्करण के साथ पाकिस्तान में समग्र फैशन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को लेकर उत्साहित हैं।”
उन्होंने बताया, “इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी ब्रांड पाकिस्तानी हैं। हम तीन विभिन्न फैशन क्षेणियों : हाई स्ट्रीट ब्रांड, टेक्सटाइल और मुख्य व उभरते लग्जरी डिजाइनरों सहित पीएसएफडब्लू के दायरे में ही विभिन्न मंच मुहैया करा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य पाकिस्तान में फैशन कारोबार को बढ़ावा देना है, जिसके लिए हमने इन तीन विभिन्न श्रेणियों को शामिल किया है, जो बिक्री के लिए भी पेश हैं।” अली के मुताबिक, “इस साल हमारे पास एक पूरी कार्यक्रम सूची है, जिसके जरिए यह पता चलेगा कि कौन-से डिजाइनर किस समय और कहां उपलब्ध होंगे। ये सभी प्रेस और मीडियाकर्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।”
शो के संदर्भ में बात करें तो फहाद हुसैन, एचएसवाई, हुमा और आमिर अदनान, मिशा लखानी, म्यूज, निकी नीना, नीदा अजवर अटेलियर, उमर फारुख, सायरा शकीरा, सना सफीनाज, सानिया मसकतिया, हीना बट्ट, जारा शाहजहां और जोनिया अनवर जैसे डिजाइनर अपने लग्जरी संग्रह पेश करेंगे। पीएफडीसी नताशा कमाल और सईदा अमीरा जैसा डिजाइनरों के लिए एकल रैंप प्रस्तुति भी पेश करेगा, जिसमें उनके लग्जरी संग्रह शामिल होंगे। इन परिधान संग्रहों को विशेष रूप से युवाओं के लिए तैयार किया गया है।
हाई स्ट्रीय फैशन शो में हसन रियाज, बीच ट्री, शिनयेर, एरम खान, जनरेशन, हाउश ऑफ अर्सलान इकबाल, राया गिलानी और शिरीन हसन अपने संग्रह पेश करेंगे, जिनमें समकालीन किफायती कपड़ों की श्रृंखला पेश की जाएगी। टेक्सटाइल शो के दिन अलकाराम स्टूडियो, गुल अहमद, हारमनी, हाउस ऑफ इत्तेहाद, शुबिनक और वर्दा प्रिंट के शो पेश होंगे। पीएफडीसी की अध्यक्ष शहयार सैगल ने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम फैशन कारोबार और व्यापार को लाभ पहुंचाने के लिए है।
फैशन
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
नई दिल्ली। वर्तमान समय की अनियमित दिनचर्या, जंक फूड्स और केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के चलते आजकल लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने के साथ झड़ भी रहे हैं और पतले भी हो रहे हैं।
तमाम लोग अपने बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए तमाम जतन करते नजर आते हैं। क्या आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं और कई प्रयोग करने के बावजूद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन आसान से उपाय अपनाकर आप भी अपने बाल बेहतर कर सकते हैं।
जानिए क्या हैं यह आसान उपाय
– केमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें और प्राकृतिक रूप से बालों की सफाई वाली चीज़ों का इस्तेमाल करें।
– हीट स्टाइलिंग या ऐसे ही अन्य उपाय जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, उनसे दूरी बना लें।
– अपने बालों में आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें इनका रिजल्ट जल्द नजर आता है और लंबे समय तक बना रहता है।
– रोजाना योगाभ्यास करने से भी बालों की ग्रोथ होती है और उनकी क्वॉलिटी भी सुधरती है।
– एशेंसियल ऑयल्स से सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की अच्छे से मालिश करें।
– स्ट्रेस से दूर रहें, खुश रहें। जो ना केवल आपके बालों बल्कि पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
– गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हमेशा रक्त का संचार सिर से पैरों की तरफ ज्यादा होता है। अपने सिर में ब्लड का सर्कुलेशन तेज करने के लिए पैरों को ऊपर और सिर को नीचे करके उल्टे होने का भी योगाभ्यास करें।
– प्राकृतिक दिनचर्या का पालन करें और स्वस्थ रहें।
डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी के पूर्ण सत्य होने का हमारा दावा नहीं है। अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार