Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न, 20 नगर निकायों के सीमा विस्तार सहित ये हैं बड़े फैसले

Published

on

Safe and Clean Chhath

Loading

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई। लोकभवन में हुई इस कैबिनेट बैठक में 55 अहम फैसलों पर मुहर लगी। इसमें फिल्म पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने, 18 नई नगर पंचायत के गठन के साथ बुन्देलखण्ड को प्राकृतिक खेती का हब बनाने का फैसला शामिल है।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री अनिल राजभर और सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार होगा। नगर पंचायत मलिहाबाद लखनऊ, महराजगंज, राजापुर चित्रकूट, मकाओ बांदा, कटरा परतापुर, भगवन्तनगर उन्नाव, महोली सीतापुर , नगर पालिका परिषद् अमरोहा सीतापुर इन सबका सीमा विस्तार किया गया है।

योगी कैबिनेट के बड़े फैसले

1. निवेशकों को राहत देने के लिये बॉयलर नियमावली के तहत दो साल की सजा समाप्त किया गया]

2.बुन्देलखण्ड को प्राकृतिक खेती का हब बनाया जाएगा। प्राथमिकता उन किसानों को मिलेगी जिनके पास देसी गाय होगी। पहले चरण में 235 क्लस्टर बनेंगे। प्रत्येक क्लस्टर 50 हेक्टेयर का होगा।

3.पिछड़े 100 विकास खंडों में फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 30 हज़ार रुपये महीने दिया जाएगा

4.जिला पंचायत अध्यक्ष के कंटीजेंसी फण्ड को बढ़ा कर 25 हज़ार किया गया

5.मेट्रो विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा व के एम विश्वविद्यालय मथुरा को आशय पत्र जारी किया गया

6.सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म को जीएसटी से मुक्त का कैबिनेट से अनुमोदन।

7.क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की कंटीजेंसी ढाई हजार से पांच हजार और जिला पंचायत अध्यक्ष की कंटीजेंसी पांच हजार से पच्चीस हजार रुपये की गयी।

8.आगरा, मेरठ, नोएडा लखनऊ में comercial port बनेगा

9.वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के लिये कंसल्टेंट का चयन कर लिया गया। यह कंसल्टेंट कंपनी डिलाइट रिपोर्ट देगी। इसे 120 करोड़ दिये जाएंगे

IANS News

समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी – अखिलेश यादव

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। शनिवार 23 नवंबर 2024 को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है। अखिलेश ने इसके साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की है। आइए जानते हैं अखिलेश ने और क्या कुछ कहा है।

भाजपा किसी की सगी नहीं- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा- “धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झाँसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है। भाजपाई फँसानेवाले लोग हैं, बचानेवाले नहीं। भाजपा किसी की सगी नहीं है।

प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है। अखिलेश ने इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से अपील की है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।

 

 

Continue Reading

Trending