Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र से शीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था करें : संजय झा

Published

on

Loading

बेगूसराय। बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेले में प्रशासन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बोट से भ्रमण कर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में गंगा नदी का पानी आने और रास्ते में कीचड़ होने से लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए दो दिनों के अंदर पानी की निकासी की व्यवस्था करने और रास्ते को ठीक करने के निर्देश दिये।

इस दौरान मेला परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया मिथिला वासियों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि कल्पवास मेला में गंगा का पानी घुसने की सूचना मिलने पर वे जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिमरिया आए हैं, ताकि कल्पवासियों की समस्याओं का त्वरित निदान कराया जा सके और कल्पवास मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके। संजय कुमार झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सिमरिया कल्पवास मेले को राजकीय मेला का दर्जा वर्ष 2008 में दिया था।

माननीय मुख्यमंत्री की इच्छा है कि सिमरिया में सुंदर घाट का विकास किया जाये। जल संसाधन मंत्री ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां घाटों का उच्चीकरण कराया जाएगा, जिससे भविष्य में मेला क्षेत्र में गंगा नदी का पानी नहीं घुसे। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मोटर बोट से भ्रमण कर गंगा नदी के बढ़े जलस्तर और सिमरिया घाट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान पर मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय और बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख, बाढ़ सहित कई वरीय अभियंता मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेला 2022 का आयोजन 9 अक्टूबर से 18 नवंबर 2022 तक हो रहा है। कार्तिक मास में लगने वाले इस एशिया प्रसिद्ध मेले में बिहार के अलावा कई राज्यों तथा नेपाल तक से श्रद्धालु आते हैं।

Continue Reading

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending