उत्तर प्रदेश
Yogi Cabinet ने आज तीन और जिलों में पुलिस कमिशनर प्रणाली को दी मंजूरी
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Cabinet) ने आज शुक्रवार को प्रदेश के तीन और जिलों में पुलिस कमिशनर प्रणाली पर मुहर लगा दी है। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज कमिश्नरेट में भी पूर्व की तरह आइजी व उनसे वरिष्ठ यानी एडीजी को पुलिस कमिश्नर बनाने का निर्णय हुआ है। प्रदेश में अब सात जिले पुलिस कमिश्नरेट वाले हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें
भाजपा के लिए व्यक्ति से बड़ी पार्टी व पार्टी से बड़ा देश: पीएम मोदी
बिकने को तैयार है पैकेज्ड वाटर कंपनी Bisleri, खरीद सकता है टाटा
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने संगमनगरी प्रयागराज, ताज नगरी आगरा के साथ गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की मंजूरी दे दी है। तीन नए कमिश्नरेट में आईजी रैंक का पुलिस कमिश्नर होगा। दो की जगह एक ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर डीआईजी रैंक का होगा। एक हेडक्वार्टर डीसीपी एसएसपी रैंक का होगा। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी अलीगढ़ और फिरोजाबाद दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे।
अभी यूपी के चार शहरों में है पुलिस कमिश्नर प्रणाली
शासन ने इसकी सफलता को देखते हुए ही कानपुर नगर व वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया था। चार बड़े शहरों में इस प्रणाली का लागू किए जाने के बाद अब इसके और विस्तार की तैयारी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में गाजियाबाद, प्रयागराज व आगरा में भी इस प्रणाली को लागू किए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।
बीते दिनों लखनऊ, कानपुर व वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुनर्गठन के बाद अन्य बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की संभावनाएं बलवती हो गई थीं। अगले चरण में मेरठ व गोरखपुर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की चर्चाएं भी हैं।
अधिकारियों में भी फेरबदल को लेकर अटकलें लगना तेज
बीते दिनों 2017 बैच के 14 युवा आइपीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की थी। बीते दिनों ही पीपीएस संवर्ग के 30 अधिकारी पदोन्नति पाकर आइपीएस बने हैं। माना जा रहा है कि तीन नई पुलिस कमिश्नरेट के गठन के बाद इनमें से कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी तैनाती के साथ जोन व रेंज में तैनात अधिकारियों में भी फेरबदल को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। कैबिनेट बैठक में खेल नीति पर भी मुहर लग सकती है। चिकित्सा शिक्षा, परिवहन, लोक निर्माण समेत कुछ अन्य विभागों के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी जा सकती है।
Yogi Cabinet Meeting, Yogi Cabinet Meeting today, Yogi Cabinet, Yogi Cabinet Meeting news,
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश