खाना खजाना
इस मकर संक्रांति बनाएं तिल से बने कई पकवान, जानें रेसिपीज
नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। कल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन तिल और गुड़ दान करना और खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस त्योहार से कुछ महीने पहले ही बाजार में तिल के लड्डू, गजक, तिल की पट्टी आदि नजर आने लगते हैं।
मकर संक्रांति के इस खास अवसर पर आप घर में भी तिल से बनी रेसिपीज समेत कई पकवान बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इस खास मौके पर आप मीठे में क्या बना सकते हैं।
तिल की खीर
सामग्री
1 कप सफेद तिल, 4-5 कप दूध, 1कप चीनी, कटे हुए बादाम-काजू, एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
बनाने की विधि
– सबसे पहले सफेद तिल को लेकर साफ कर लें।
– इसके बाद एक कड़ाही में तिल डालकर कुछ देर तक भूनें।
– अब एक दूसरे बर्तन में दूध डालें, और इसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रखें।
-भूने हुए तिल को दरदरा पिस लें।
-अब इसे दूध में मिलाएं, 5-7 मिनट के लिए पकने दें।
– खीर को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
तिल की खीर
तिल का मावा रोल
सामग्री
एक कप मावा, 2कप तिल, एक कप गुड़, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
बनाने की विधि
– तिल को एक कड़ाही में भून लें, जब यह ठंडा हो जाए, तो बारीक पीस लें।
– अब गुड़ से चाशनी तैयार कर लें।
– इस चाशनी में तिल, खोवा और इलायची पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं।
– अब इसे किसी प्लेट में रख दें और मनचाहे आकार में काट लें।
तिल का मावा रोल
चावल-गुड़ के लड्डू
सामग्री
1 कप चावल का आटा, 1 कप गुड़, 1 कप तिल, 1 इलायची पाउडर, 2-3 चम्मच घी
बनाने की विधि
-सबसे पहले कढ़ाही गर्म करें, इसमें चावल का आटा डालकर भून लें।
– जब चावल का रंग बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें।
– इसके बाद गुड़ की चाशनी तैयार करें।
-अब इसे चावल के आटे मे मिला दें, इलायची पाउडर भी मिलाएं।
– इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें, अब इससे लड्डू बना लें।
चावल-गुड़ के लड्डू
खाना खजाना
इस होली बनाएं चॉकलेट गुजिया, बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी आएगी पसंद
नई दिल्ली। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं होता, बल्कि इसमें घरों में तरह-तरह के लजीज पकवान बनते हैं। होली के त्योहार में गुजिया का काफी महत्व होता है। भारत के हर घर में होली के दिन गुजिया बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।
आपने भी बचपन से अभी तक मावा की गुजिया तो खूब ही खाई होगीं। पर, क्या कभी आपने चॉकलेट गुजिया खाई है ? अगर नहीं, तो इस साल आप अपने घर पर चॉकलेट गुजिया बना सकते हैं। ये बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बेहद पसंद आएगी। ये खाने में बेहद टेस्टी लगती है।
चॉकलेट गुजिया बनाने के लिए जरूरी सामान
2 कप मैदा
1 कप घी
1 कप चीनी
1/2 कप खोया
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
1/2 कप चॉकलेट क्रीम
ड्राई फ्रूट्स
तलने के लिए तेल
कद्दूकस किया हुआ नारियल
1 कप सूजी
चॉकलेट गुजिया बनाने की विधि
सबसे पहले एक कढ़ाही में घी डालें।
इसके बाद इसमें सूजी डाल कर इसे अच्छे से भूनें और अच्छे से भुन जाने के बाद इसे बर्तन में अलग निकाल रख दें।
इसी कढ़ाही में खोया, चीनी और नारियल डालकर इसे अच्छे से भूनें।
भूनने के बाद इस मिश्रण को ठंडा कर लें।
खोया ठंडा होने के बाद इसमें भूनी हुई सूजी डालकर इसे अच्छे से मिलाएं।
अब एक बर्तन में मैदा और जरूरत के हिसाब से पानी लेकर मैदा को अच्छे से गूंथ लें।
जब ये अच्छे से गूंथ जाए तो इसकी छोटी-छोटी लोईयां बनाकर बेल लें।
अब साधारण गुजिया की तरह इसमें खोया भरकर सेक लें।
इन गुजिया को आप अब सुनहरा होने तक तलें। जब ये अच्छे से सिक जाए तो चॉकलेट क्रीम से सजाएं।
इसके बाद इस पर मेवे लगाएं। अब बस आपकी चॉकलेट गुडिया परोसने के लिए तैयार है।
-
मनोरंजन3 days ago
पुष्पा 2: द रूल’ ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात