Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पटना: SBI महिला क्लब ने समाज के वंचित वर्ग के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

Published

on

SBI Women Club Patna

Loading

पटना। भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब की स्थापना 1980 अगस्त में हुई थी। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की पत्नियों द्वारा संचालित यह महिला क्लब अपनी स्थापना के समय से ही समाज के वंचित वर्ग जैसे- दिव्यांग जन, अनाथ व वृद्ध जनों एवं महिला वर्ग के उत्थान, शिक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है।

इस कार्यक्रम में महिला क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के दुकान और स्टाल संस्थानों लगाए गए। इस कार्यक्रम में मोमबत्ती, हस्तशिल्प उत्पाद बिक्री आदि उत्पाद प्रदर्शन एवं बिक्री के स्टाल लगाए गए।

कार्यक्रम में श्रीमती विभा दीक्षित, शिवम दीक्षित मुख्य महाप्रबंधक एसबीआई पटना मंडल के अध्यक्ष के रूप में लोगों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है इसके माध्यम से जो धन अर्जित किया जाएगा उसे समाज के विभिन्न वर्गों में कल्याण के लिए किया जाएगा। श्रीमती विभा दीक्षित ने कहा कि हम लगातार महिलाओं के काम के लिए लगातार आगे बढ़े हैं और बढ़ते रहेंगे।

SBI Women Club, SBI Women Club Patna,

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending