उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में गोरख धंधा, 5000 करोड़ में बन रही 90 किमी सड़क: अखिलेश यादव
संतकबीर नगर (उप्र)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर में गोरख धंधा देखा। सपा की सरकार में समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की जो योजना थी, आज उसी का नाम बदल कर लिंक एक्सप्रेस वे कर दिया गया है, जो आजमगढ़, संतकबीरनगर होकर गोरखपुर को जोड़ेगी। यह 90 किलोमीटर की सड़क है और 5000 करोड़ में बन रही है।
सड़क न आठ लेन की और न ही सिक्स लेन की है। अब अंदाजा लगाइए कि एक किलोमीटर की सड़क कितनी लागत में बन रही है। यह बाते पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की द्वितीय पुण्य तिथि में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में 46 और 56 की बात करते हैं, पर आज तक उसका रिकॉर्ड नहीं दे पाए। पिछला चुनाव सपा ने अच्छा लड़ा। पूरा देश देख रहा था कि समाजवादी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन कुछ सीटे हम लोग कम वोटों से हार गए। आखिरी वक्त में जो इंतजाम होता है, वह हम लोग नहीं कर पाए और सपा की सरकार बनते-बनते रह गई।
भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो बजट पढ़ा होगा, उसे पता होगा कि उसमें भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इतने रोजगार दे दिया कि अब कोई बेरोजगार नहीं बचा है। उन्होंने जो आंकड़ा दिया कि उसमें कहा कि 100 में केवल चार लोग बेरोजगार रह गए हैं। बताओ कौन मानेगा, इस बात को।
इतना ही नहीं, कहा कि उप्र की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डालर बना देंगे। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि प्रदेश का गरीब वन ट्रिलियन डॉलर समझ नहीं पाएगा। यह अर्थव्यवस्था को कहां ले जाना चाहते हैं, यह पता नहीं है।
अपने झूठ को सच करने के लिए अमेरिका से कंपनी बुलाई है। उसे 200 करोड़ रुपये दे रहे हैं। जो घरों में टीवी पहुंच गया, उसके चैनल के लोगों को 2000 करोड़ दे रहे हैं। जिससे जनता वन ट्रिलियन डॉलर की रणनीति समझ में न पाए। वन ट्रिलियन डॉलर की व्यवस्था यही है कि आप की सड़कों पर सांड घूमेंगे।
नगर निकाय चुनाव चल रहा है, क्या भाजपा ने नाली ठीक कराई, कूड़े हटवाया। नालियां तो दूर भाजपा के लोगों ने कहा कि वे गंगा मईया की सफाई कर देंगे। गंगा मईया की सफाई तो नहीं हुई, पर अरबों रुपये के बजट की सफाई हो गई। गंगा मईया तब तक साफ नहीं हो सकती है, जब तक शहरों की नालियां न साफ हो जाए।
पूर्व सीएम ने कहा कि एक उद्योग पति के वहां छापा पड़ा है। पिछले तीन दिन से इनकम टैक्स के लोग वहां पर हिसाब-किताब लगा रहे हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि जो मोबाइल के व्हाट्सएप है, उसमें बड़े-बड़े नेताओं के व्हाट्सएप है। वह सब नंबर भाजपा के हैं। दिल्ली की एजेंसी उप्र में छापा मार रही है और उत्तर प्रदेश की एजेंसी दिल्ली में छापा मार रही है।
एक उद्योग पति पर आरोप है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय का वाईफाई इस्तेमाल कर रहा है। इसकी धोखाधड़ी करके न जाने कितने लोगों से पैसा वसूला। उप्र की एसटीएफ व्यापारी को पकड़ने जा रही है। तंज कसते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं कि डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही हो। यूपी में महंगाई चरम सीमा पर है।
IANS News
वसुधैव कुटुंबकम’ भारत का शाश्वत संदेश : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के आदर्श वाक्य के महत्व पर जोर देते हुए इसे भारत की वैश्विक मानवता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। उन्होंने इसे भारत का शाश्वत संदेश बताते हुए कहा कि हमने हमेशा से शांति, सौहार्द और सह-अस्तित्व को प्राथमिकता दी है। सीएम योगी ने यह बात शुक्रवार को एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के दौरान अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम में 56 देशों के 178 मुख्य न्यायाधीश और डेलिगेट्स ने भाग लिया।
‘अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक’
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को विश्व शांति और सुरक्षा के लिए प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद सम्मानजनक अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने और संघर्षों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नैतिक मार्ग का अनुसरण करने के लिए हम सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने समारोह को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि 26 नवंबर 2024 को संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूरे होंगे। यह संविधान के अंगीकृत होने के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत के दौरान आयोजित हो रहा है।
‘युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है’
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ दि फ्यूचर’ में दिये गये संबोधन की चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है। युद्ध ने दुनिया के ढाई अरब बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है। उन्होंने दुनिया के नेताओं से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को वैश्विक संवाद और सहयोग का मंच बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अनुच्छेद 51 की भावना के अनुरूप यह आयोजन विश्व कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने दुनिया भर के न्यायाधीशों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया।
‘भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध’
मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुच्छेद 51 की चर्चा करते हुए कहा कि यह वैश्विक शांति और सौहार्द की दिशा में भारत की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान और सभी देशों के बीच सम्मानजनक संबंधों को बढ़ावा देने का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने भारत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की सक्रिय भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि भारत विश्व शांति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
सीएमएस के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि
सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों से यह सम्मेलन एक महत्वपूर्ण मंच बना है। उन्होंने डॉ. भारती गांधी और गीता गांधी को इस कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर हंगरी की पूर्व राष्ट्रपति, हैती रिपब्लिक के पूर्व प्रधानमंत्री सहित दुनिया के 56 देशों से आए हुए न्यायमूर्तिगण, सीएमएस की संस्थापक निदेशक डॉ भारती गांधी, प्रबंधक गीता गांधी किंगडन समेत स्कूली बच्चे और अभिभावकगण मौजूद रहे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान