Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अयोध्या: सरयू नदी में लड़की ने अश्लील डांस कर बनाई रील, भड़के साधू-संत

Published

on

Loading

अयोध्या। राम की पैड़ी में युवती का नृत्य करते हुए फिल्मी गानों पर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के साधु संतो ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आम अयोध्या वासियों की भी है। धार्मिक नगरी अयोध्या में इस तरह की घटनाओं से मर्यादा धूमिल होती है और राम की पैड़ी में इस तरह की घटना होना दंडनीय अपराध है और पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। वहीं अयोध्या पुलिस ने बताया है कि वीडियो की जांच की जा रही है और इस बारे में संबंधित कार्रवाई को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है ।

आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो सिमरन यादव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस युवती ने हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाले भक्ति पथ के किनारे भी एक वीडियो शूट किया था जिसमें वह श्री राम का भगवा झंडा लिए धार्मिक गीत गा रही है इस गीत को छोड़कर अयोध्या में शूट किए गए राम की पैड़ी के वायरल वीडियो समेत अन्य वीडियो को सोमवार को सिमरन यादव इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लिया गया।

अयोध्या में राम की पैड़ी पर आए दिन ऐसी होने वाली घटनाओं को लेकर संतो महंतों में खासा आक्रोश है। उनका कहना है कि एक तरफ जहां एक तरफ श्री राम जन्मभमि मंदिर के भव्य निर्माण की चर्चा हो रही है और शीघ्र ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना होना वह भी राम की पैड़ी में अयोध्या के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को उपयुक्त उपाय करने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हों। ऐसी घटनाएं अयोध्या की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और राम की पैड़ी जैसे पवित्र स्थान की महत्ता को कलंकित करती है ।

Continue Reading

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending