Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: भागलपुर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर परिसर में पथराव; दंगा नियंत्रण बल तैनात

Published

on

Attempt to spoil the atmosphere in Bhagalpur Bihar

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में मौजूद ऐतिहासिक बुढ़िया काली महारानी मंदिर पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब तीन बजे असामाजिक तत्वों ने पथराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों ने संयम से काम लिया।

पथराव की जानकारी मोहल्ले के लोगों को रविवार की सुबह तब लगी, जब लोग काली महारानी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे। इस दौरान मौके पर महारानी की वेदी पर पांच-छह पत्थर के टुकड़े बिखरे मिले। मंदिर परिसर में भी कई पत्थर बिखरे मिले। दानपेटी और गेट के एक पल्ले को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया था। यह जानकारी मिलते ही परबत्ती मोहल्ले में आक्रोश फैलने लगा।

मंदिर परिसर से परंपरागत नगाड़ा बजा दिया गया। नगाड़े की आवाज सुनकर सभी घरों से लोग मंदिर परिसर पहुंचने लगे थे। मंदिर का नियम होने के कारण सभी जुटने लगे। स्थिति नाजुक होते देख घटना की जानकारी एक स्थानीय युवक ने तुरंत एसएसपी आनंद कुमार को दी। एसएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर सीआरपीएफ, दंगा नियंत्रण बल, स्थानीय पुलिस बल और तकनीकी सेल को भेजकर स्थिति नियंत्रण में कर ली।

परबत्ती के आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों की त्वरित पहल को देखते हुए संयम से काम लिया। परबत्ती निवासी कामेश्वर यादव ने भी लोगों से अपील कर कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से घरों में लौट जाएं। इसके बाद लोग घर लौट गए।

एसएसपी के निर्देश पर मंदिर परिसर में पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध केस दर्ज करा दिया गया है। एहतियाती तौर पर सीआरपीएफ, दंगा नियंत्रण बल और पुलिस बलों को तैनात रखा गया है।

सीसीटीवी फुटेज से होगी पथराव करने वालों की पहचान

पुलिस की तकनीकी टीम ने मंदिर परिसर में पथराव की घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की विशेष टीम सीसीटीवी की फुटेज से भी असामाजिक तत्वों की पहचान में जुट गई है। तकनीकी टीम डंप मोबाइल लोकेशन आदि का पता कर रही है।

ताजिया जुलूस के युवक करते थे चौकसी

परबत्ती इलाके में रहनेवाले लोगों का कहना है कि हर साल यहां से ताजिया जुलूस अखाड़े के निकलते समय जिस मोहल्ले का जुलूस निकलता था, उसके अखाड़े में शामिल युवक बुढ़िया काली महारानी मंदिर परिसर के पास चौकसी करते थे।

करीब दस की संख्या में युवक अपने हाथों की कड़ी बनाकर बैरिकेडिंग किया करते थे। ऐसी सुरक्षा मोहल्ले के प्रवेश मुहाने पर मौजूद चर्चित पहलवान रहे कामेश्वर यादव के आवास के आगे से गुजरते समय भी करते रहे हैं।

लोगों का कहना कि इस बार भी ताजिया जुलूस की कतार में अंतिम द्वितीय अखाड़ा साहेबगंज मोहल्ले का था। उस अखाड़े में शामिल युवकों ने सुरक्षा चौकसी की उस परंपरा को कायम रखा था। उन्होंने मंदिर परिसर और कामेश्वर यादव के आवास के समीप सुरक्षा बैरिकेडिंग बना रखी थी। स्थानीय लोग उसके बाद घरों में चले गए थे। अंतिम ताजिया जुलूस अखाड़ा मुर्गियाचक का था।

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से करेंगे मुलाकात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में देश भर के प्रमुख उद्योगपतियों व निवेशकों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे। सीएम का ज्यादा फोकस बस्तर में पर्यटन के अवसर पर होगा और सीएम छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की भी जानकारी देंगे।

दिल्ली में इंवेस्टर्स मीट में शिरकत करने के अलावा सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अन्य कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछली बार सीएम साय दोनों डिप्टी सीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। इस दौरे को मंत्रिमंडल में विस्तार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

गौरतलब है विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री साय का यह लगातार दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गए थे। हालांकि मुख्यमंत्री के मौजूदा दौरे को छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में विस्तार से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।

 

Continue Reading

Trending