Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी आज 11 राज्यों को देंगे वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, जानें किन प्रदेशों को होगा फायदा  

Published

on

PM Modi will give the gift of Vande Bharat trains to 11 states today

Loading

नई दिल्ली। देश में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है। इसके लिए रेलवे कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेने चलाने का काम कर रहा है, जिसका संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

पीएम मोदी आज 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत करेंगे, जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी।

इन राज्यों को होगा फायदा

राजस्थान

तमिलनाडु

तेलंगाना

आंध्र प्रदेश

कर्नाटक

बिहार

पश्चिम बंगाल

केरल

ओडिशा

झारखंड

गुजरात

इन रूटों पर चलेंगे ट्रेनें

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)

राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)

तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)

विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)

यात्रा का समय होगा कम

आज शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेनें अपने मार्गों पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेनें होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने वाली हैं। राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन से तुलना में 3 घंटे जल्दी अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेगी।

आंकड़ों के अनुसार ऐसे ही हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट जल्दी, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे जल्दी और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे जल्दी पहुंचेगी।

इन सुविधाओं से होगी लैस

वंदे भारत ट्रेनें कवच तकनीक सहित विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगी। ये ट्रेनें तकनीकी रूप से आधुनिक, तेज और आरामदायक होंगी। आम लोगों के साथ ये ट्रेन कामगारों, व्यापारियों और छात्रों के लिए भी काफी सुविधाजनक होंगी।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending