करियर
सालाना आधार पर 12 प्रतिशत कम हुई हाइरिंग, IT सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित; AI में 64% बढ़ी नौकरियां
नई दिल्ली। देश में व्हाइट कॉलर जॉब करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आज जारी हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी-सॉफ्टवेयर, टेलीकॉम और शिक्षा क्षेत्रों में अक्टूबर-नवंबर के दौरान कम भर्तीयां हुई है। इनमें सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स (Naukri JobSpeak Index) के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर महीने के दौरान व्हाइट कॉलर जॉब में 2,433 जॉब पोस्टिंग के साथ 12 प्रतिशत की गिरावट आई जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,781 थी।
किस सेक्टर में कितनी कम हुई हाइरिंग?
अक्टूबर-नवंबर 2023 के दौरान टेलीकॉम में 18 प्रतिशत, शिक्षा में 17 प्रतिशत और रिटेलिंग सेक्टर (खुदरा बिक्री क्षेत्रों) में 2022 की तुलना में 11 प्रतिशत तक कम हाइरिंग हुई। वहीं हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल ऑटो और ऑटो सहायक जैसे क्षेत्रों में नियुक्ति स्थिर रही।
सबसे अधिक आईटी सेक्ट प्रभावित
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में आईटी क्षेत्र में कुल नियुक्तियां पिछले साल के समान महीनों की तुलना में 22 प्रतिशत कम थी।
इन सेक्टर में बढ़ी हाइरिंग
रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा कंपनियों द्वारा तेजी से विस्तार और देश भर में नई रिफाइनरियों की स्थापना के कारण, ऑयल और गैस सेक्टर में पिछले साल की तुलना में अक्टूबर-नवंबर में 9 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी। फार्मा सेक्टर में भी 2022 की तुलना में अक्टूबर-नवंबर में नई 6 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी। इसके अलावा इंश्योरेंस सेक्टर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।
नौकरी.कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा तेल और गैस, फार्मा और बीमा जैसे मुख्य गैर-आईटी क्षेत्रों को एक व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान स्वस्थ क्लिप में बढ़ते हुए देखना उत्साहजनक था। अक्टूबर की तुलना में नवंबर में आईटी में 1 प्रतिशत की वृद्धि एक बहुप्रतीक्षित सकारात्मक संकेत हो सकती है, क्योंकि हम अगले महीने के रुझानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस सेक्टर में खुली नई जॉब ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर के दौरान मशीन लर्निंग इंजीनियर और फुल स्टैक डेटा साइंटिस्ट जैसे एआई-संबंधित सेक्टर में नई नौकरियों तेजी से बढ़ी है। मशीन लर्निंग इंजीनियर में नौकरियां एक साल पहले की तुलना में 64 प्रतिशत और फुल स्टैक डेटा साइंटिस्ट में 16 प्रतिशत बढ़ी है।
नॉन मेट्रो शहरों में अधिक हाइरिंग
रिपोर्ट के अनुसार गैर-महानगरों ने नियुक्ति महानगरों की तुलना में बढ़ी है। वडोदरा शहर में 2022 की तुलना में इस दौरान 9 प्रतिशत हाइरिंग बढ़ी है। हालांकि अहमदाबाद में हाइरिंग के मामले में स्थिर रहा है।
दिल्ली और मुंबई में घटी नौकरियां
नौकरी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर नवंबर 2022 की तुलना में इस साल दिल्ली एनसीआर और मुंबई जैसे महानगरों में नई हाइरिंग की दर 12 प्रतिशत घटी है। जबकि बेंगलुरु में 20 प्रतिशत, हैदराबाद में 18 प्रतिशत, चेन्नई में 21 प्रतिशत और पुणे में 18 प्रतिशत कम हाइरिंग हुई है।
करियर
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
लखनऊ। उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे समय से प्रतीक्षारत एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल वैकेंसी के ढाई गुना 1,74,316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ भी जारी किया गया है, जिसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 है।
अब आगे क्या होगा?
पास उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीबन 48 लाख रजिस्टर थे जिसमें से लगभग 32 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।
जारी की गई थी आंसर-की
इससे पहले 30 अक्टूबर को, बोर्ड ने फाइनल आंसर-की जारी की थी, जो 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध थी। बोर्ड ने इस दौरान 70 आपत्तियों को सही माना था।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख